बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल काफी अरसे बाद शानदार टच में दिखाई दी हैं. इसी कड़ी में साइना ने सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने पांचवीं वरीयता प्राप्त चीन की हे बिंग जियाओ को 21-19 11-21 21-17 से मात दी. साइना पिछले ढाई सालों में पहली बार किसी सुपर 500 टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही हैं. क्वार्टर फाइनल में साइना का सामना जापान की अया ओहोरी से होगा.
कॉमनवेल्थ 2022 का पार्ट नहीं हैं साइना
32 साल की साइना ने पिछले तीन सालों में साइना का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल ऑरलियन्स मास्टर सुपर 100 टूर्नामेंट में रहा है, जिसमें वह सेमीफाइनल में पहुंच पाई थीं. इसके अलावा वह 2020 में मलेशिया मास्टर्स और स्पेन मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थीं. साइना पिछले कुछ वर्षों में चोटों से भी जूझती दिखाई दी हैं जिसके चलते उन्हें अप्रैल में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए चयन ट्रायल से बाहर होना पड़ा था.
सिंधु-प्रणय भी अंतिम-8 में
उधर, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु और फॉर्म में चल रहे एचएस प्रणय ने भी जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने महिला एकल में वियतनाम की दुनिया की 59वें नंबर की थ्यू लिन्ह गुयेन को 19-21 21-19 21-18 से हराया. वहीं, दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणय ने वर्ल्ड नंबर-4 और एवं तीसरी वरीयता प्राप्त चाउ तिएन चेन को एक घंटे नौ मिनट के मुकाबले में 14-21, 22-20, 21-18 से हराया.
डबल्स में भी भारत को कामयाबी
29 साल के प्रणय का अगला मुकाबला जापान के कोडाई नारोका से होगा. उधर, एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरुष युगल जोड़ी भी क्वार्ट फाइनल में पहुंच गई है. अर्जुन-कपिला ने गोह से फी और नूर इजुद्दीन की छठी वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी को 18-21 24-22 21-18 से मात दी. हमवतन किदांबी श्रीकांत को हराने वाले मिथुन मंजुनाथ की चुनौती समाप्त हो गई है. मिथुन को आयरलैंड के एन गुयेन के हाथों 10-21, 21-18, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा.