scorecardresearch
 

Sourav Ganguly On Wrestlers Protest: पहलवानों के धरने पर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये दो टूक बात

दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय पहलवान धरने पर बैठे हुए हैं. अब पहलवानों के धरने को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का भी बयान सामने आया है. गांगुली ने कहा कि पहलवानों को अपनी लड़ाई लड़ने देना चाहिए. उधर प्रदर्शनकारी पहलवानों ने भी पद्मश्री समेत अपने पदक और पुरस्कार लौटाने की धमकी दी है.

Advertisement
X
सौरव गांगुली (@GETTY)
सौरव गांगुली (@GETTY)

दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय पहलवानों का धरना लगातार 13वें दिन जारी है. पहलवानों की मांग है कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाए. इसे लेकर दिल्ली में दो एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है. रेसलर्स ने बृजभूषण के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाए थे. विनेश फोगट ने आरोप लगाया था कि WFI अध्यक्ष सालों से महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न कर रहे हैं. हालांकि बृजभूषण शरण सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया था.

Advertisement

बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट सौरव गांगुली से भी पहलवानों के धरने को लेकर सवाल पूछा गया, जिसपर पूर्व भारतीय कप्तान ने सधा हुआ जवाब दिया. गांगुली ने कहा कि पहलवानों को अपनी लड़ाई लड़ने देना चाहिए. गांगुली कहते हैं, 'उन्हें अपनी लड़ाई लड़ने दो, मुझे नहीं पता कि वहां क्या हो रहा है, मैंने अभी अखबारों में पढ़ा है. खेल की दुनिया में मुझे एक बात का एहसास हुआ कि आप उन चीजों के बारे में बात नहीं करते हैं जिनके बारे में आपको पूरी जानकारी नहीं होती है.'

उधर द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच महावीर सिंह फोगाट ने अपना पदक लौटाने की धमकी दी है. महावीर फोगाट ने कहा, 'अगर इस मामले में इंसाफ नहीं मिला तो मैं अपने पदक वापस कर दूंगा. बृजभूषण पर जिस तरह के आरोप हैं, उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिये और उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए.'

Advertisement

प्रदर्शनकारी पहलवानों ने भी पद्मश्री समेत अपने पदक और पुरस्कार लौटाने की धमकी दी है. इस बीच हरियाणा में कई खापों ने भी प्रदर्शनकारी पहलवानों का समर्थन किया है. हिसार, भिवानी, जिंद और रेाहतक में कई खाप ने पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन किए. महावीर फोगाट पहलवान गीता और बबीता फोगाट के पिता और विनेश के चाचा हैं.

पहलवानों के धरने पर राजनीति भी हुई तेज

विनेश, साक्षी और बजरंग तीनों देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार खेल रत्न विजेता हैं, साक्षी (2017) और बजरंग (2019) को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिला पहलवानों की हालत पर चिंता जताते हुए भाजपा पर हमला बोला.

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बृजभूषण को बर्खास्त करने की मांग की. वहीं भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि पहलवानों के प्रदर्शन की विश्वसनीयता राजनीतिज्ञों के इसमें शामिल होने के बाद खत्म हो गई है.

 

Advertisement
Advertisement