scorecardresearch
 

Sports Budget 2022: खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, खेल बजट में हुई बंपर बढ़ोतरी

केंद्र सरकार की ओर से खेल बजट में बढ़ोतरी की गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में बजट पेश किया गया, जिसमें खेलो इंडिया समेत अन्य क्षेत्रों में बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement
X
Neeraj Chopra (File)
Neeraj Chopra (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया आम बजट
  • खेल बजट में इस बार की गई है बढ़ोतरी

Sports Budget 2022: केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को आम बजट पेश किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में सभी के सामने सरकार के प्लान को सामने रखा. अगर खेल बजट की बात करें तो इस बार बजट भाषण में तो खेल का जिक्र नहीं हुआ, लेकिन बाद में आई डिटेल में जानकारी मिली है कि इस बार बजट 300 करोड़ रुपये तक बढ़ गया है. 

साल 2021-2022 के खेल बजट 2757.02 करोड़ रुपये था, लेकिन साल 2022-23 में खेल का बजट बढ़कर 3062.60 करोड़ रुपये हो गया है. इस बार खेल बजट में 305.58 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 

Advertisement

खेलो इंडिया कार्यक्रम का बजट बढ़ाया गया

इस बार बजट में राष्ट्रीय युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम में पैसा बढ़ाया गया है, पिछले साल इसमें 108 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, जबकि अब इस बार 138 करोड़ रुपये दिए गए हैं. खास बात ये है कि खेलो इंडिया कार्यक्रम का भी बजट बढ़ाया गया है, पिछले साल इसका 879 करोड़ रुपये था, जो इस बार 974 करोड़ रुपये कर दिया गया है. 

आपको बता दें कि खेल बजट के अंतर्गत ओलंपिक खेलों की सभी तैयारियां, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, एथलेटिक्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया समेत अन्य बॉडी का बजट भी जारी किया जाता है. 

कोरोना काल के बीच पिछले साल खेल बजट में कुछ कटौती देखने को मिली थी, लेकिन इस बार उसे कवर करने की कोशिश की गई है. बता दें कि इस साल राष्ट्रमंडल खेल होने हैं, इसके अलावा ओलंपिक 2024 की तैयारियां भी चल रही हैं. इस बीच बजट में कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement