आठ बार के ओलंपिक चैम्पियन पूर्व फर्राटा धावक उसैन बोल्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले उन्होंने सोमवार को कहा था कि वह कोरोना वायरस जांच के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं. वह एहतियात के तौर पर क्वारनटीन में चले गए हैं.
बोल्ट ने अपने ट्विटर पेज पर छोटा सा वीडियो डाला है. 21 अगस्त को अपने जन्मदिन के जश्न में भी उन्होंने सामाजिक दूरी के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया था.
Stay Safe my ppl 🙏🏿 pic.twitter.com/ebwJFF5Ka9
— Usain St. Leo Bolt (@usainbolt) August 24, 2020
रिपोर्ट आने से पहले बोल्ट ने लिखा था, ‘सोशल मीडिया का कहना है कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. शनिवार को जांच कराई है. सबसे अलग रह रहा हूं.’ उधर, डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, 'जमैका के रेडियो स्टेशन 'नेशनवाइड90एफएम' ने कहा कि बोल्ट इस बीमारी के संपर्क आ गए हैं और परिणामस्वरूप अब वह सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे.'
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 34 साल के बोल्ट का कुछ दिन पहले कोविड-19 टेस्ट किया गया था और रविवार को उनके इस बीमारी से संक्रमित होने की खबर आई है.
11 वर्ल्ड और 8 बार के ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता बोल्ट 100 मीटर, 200 मीटर और 4x100 मीटर रिले में वर्ल्ड रिकॉर्ड रखते हैं.