कोलकाता के सॉल्टलेक स्टेडियम में रविवार को खेले गए डूरंड कप के फाइनल मुकाबले में बेंगलुरु एफसी की जीत हुई. बेंगलुरु एफसी ने मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर पहली बार डूरंड कप का यह खिताब अपने नाम किया. लेकिन इस मैच से ज्यादा चर्चा एक वीडियो ने बटोरी जो मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी का है.
मैच के बाद जब ट्रॉफी दी जा रही थी उस वक्त बेंगलुरु एफसी के कप्तान सुनील छेत्री मंच पर मौजूद थे. इसके बाद फोटो सेशन हुआ यहां का ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एल. गणेशन फोटो खिंचवाते वक्त सुनील छेत्री को साइड करते हुए नज़र आ रहे हैं. बस वीडियो का यही हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसपर फैन्स आग बबूला हो गए हैं.
यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें फैन्स ने राज्यपाल की आलोचना की है. सिर्फ फैन्स ही नहीं बल्कि कई सेलेब्रिटी ने भी इसपर कमेंट किया है. पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि यह शर्मनाक है.
He owes an apology to Sunil Chhetri and Indian football 😡#IndianFootball #IFTWCpic.twitter.com/AnbxybeoG3
— IFTWC (@IFTWC) September 19, 2022
What a shameless Behavior
— Shafi Pv (@shafipvulm) September 18, 2022
“Photo meh aanahe.. oorkya” 😡
Respect the Player. He is not only a player . He is the Captain, Leader, Legend #SunilChhetri #Indianfootball #DurandCup #BFC pic.twitter.com/arRexnNRtZ
Disgraceful https://t.co/Tus6U5mKfA
— Aakash Chopra (@cricketaakash) September 19, 2022
जबकि कुछ फैन्स ने लिखा कि यह किस तरह का व्यवहार है, वह एक खिलाड़ी है. खिलाड़ी का सम्मान करना ज़रूरी है. कुछ फैन्स ने कहा कि उन्हें सुनील छेत्री और भारतीय फुटबॉल से माफी मांगनी चाहिए.
अगर मैच की बात करें तो पहले बेंगलुरु की ओर से ही गोल दागा गया था, 10वें मिनट में शिवाशक्ति ने बेंगलुरु के लिए गोल किया. इसके बाद मुंबई की ओर से एक गोल आया, लेकिन उसके बाद मुंबई वापसी नहीं कर पाई. अंत में बेंगलुरु के लिए एलन कोस्टा ने गोल किया और 2-1 से उसकी जीत तय हो गई.