हरियाणा की निशानेबाज सुरुचि ने बुधवार को राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 245.7 अंकों के साथ महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता.
हरियाणा की ही पलक ने 243.6 अंकों के साथ रजत पदक अपने नाम किया, जबकि पंजाब की सिमरनप्रीत कौर बरार ने त्रिशूल निशानेबाजी रेंज में 218.8 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता.
पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन्स में मध्य प्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर क्वालिफाइंग दौर के बाद 598 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे. स्पर्धा में 33 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें से आठ ने फाइनल में जगह बनाई.
Golden Glory for Haryana! 🏆🥇
When passion meets guidance, greatness is born! 🎯✨ Under the watchful eye of her coach, Suruchi from Haryana displayed incredible skill and determination to win Gold in the 10M Air Pistol Shooting category at the 38th National Games, Uttarakhand!… pic.twitter.com/NOjPi5oj7b— Department of Sports, Government of Uttarakhand (@uksportsdept) February 5, 2025
तोमर के अलावा सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) के चैन सिंह (594), नीरज कुमार (591) और निशान बुद्धा (589), महाराष्ट्र के स्वप्निल सुरेश कुसाले (588), उत्तर प्रदेश के अखिल श्योराण (587), मध्य प्रदेश के गोल्डी गुर्जर (587) और एसएससीबी के गंगा सिंह (587) ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया.
पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन्स स्पर्धा का फाइनल गुरुवार को होगा.