scorecardresearch
 

IND vs GER Hockey Highlights: शूटआउट में टूटा भारतीय टीम का दिल... जर्मनी के खिलाफ हॉकी टेस्ट सीरीज गंवाई

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया था. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद भारतीय टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से पराजित किया.

Advertisement
X
Indian Hockey Team
Indian Hockey Team

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने वर्ल्ड चैम्पियन जर्मनी के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा दी है. टीम इंडिया ने गुरुवार (24 अक्टूबर) को नई दिल्ली मेजर ध्यान चंद नेशन स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी हॉकी टेस्ट में मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन जर्मनी को 5-3 से हराया. फिर भी भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज गंवाना पड़ा है.

Advertisement

दरअसल दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की जीत के बाद हॉकी टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई, ऐसे में टेस्ट सीरीज के विजेता का फैसला शूटआउट में किया गया. शूटआउट में जर्मनी ने 3-1 से जीत दर्ज की. शूटआउट में हरमनप्रीत सिंह, अभिषेक, मोहम्मद राहील गोल नहीं कर पाए, जबकि भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले आदित्य अर्जुन लालगे ने गोल दागा. 

भारत के गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने शूटआउट में दो गोल जरूर बचाए, लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके. बता दें कि पहला टेस्ट जर्मनी ने 2-0 से जीता था. दूसरे टेस्ट में जर्मनी के लिए एलियान माजकूर (सातवें और 57वें मिनट) ने दो और हेनरिक मर्टजेंस (60वें मिनट) ने एक गोल किया. वहीं भारतीय टीम के लिए सुखजीत सिंह ( 34वें और 48वें मिनट), कप्तान हरमनप्रीत सिंह (42वें और 43वें मिनट) और अभिषेक (45वें मिनट) ने गोल दागे.

Advertisement

ऐसा रहा भारत-जर्मनी का मुकाबला

मुकाबले में भारत ने आक्रामक शुरूआत करके शुरुआती मिनटों में कई मौके बनाए, लेकिन जर्मन डिफेंस को नहीं भेद सकी. वहीं जर्मनी ने सातवें मिनट में एलियान माजकूर के गोल के दम पर बढ़त बना ली, जिन्होंने दाहिने कॉर्नर से रिवर्स शॉट पर गोल दागा. दो मिनट बाद आदित्य गोल करने के करीब पहुंचे, लेकिन जरमनप्रीत सिंह से मिले पास पर उनका शॉट जर्मनी के गोलकीपर जोशुआ एन ओंयेकवू ने बचा लिया.

भारत को इसके बाद लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, जिस पर गोल नहीं हो सका. उधर जर्मनी को 12वें मिनट में मिले पहले पेनल्टी कॉर्नर पर लुकास विंडफेडर का भी शॉट निशाने पर नहीं बैठा. कुछ मिनटों बाद भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर मेजबान टीम ने वैरिएशन आजमाया और अपना 200वां मैच खेल रहे अमित रोहिदास ने हरमनप्रीत को गेंद सौंपी, लेकिन उनके शॉट को जर्मन गोलकीपर ने बचा लिया.

जर्मनी को पलटवार पर मिला पेनल्टी कॉर्नर भारत ने नाकाम कर दिया. भारत को दो और पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन गोल नहीं हो सका. हाफटाइम से दो मिनट पहले जर्मनी को मिला पेनल्टी कॉर्नर बेकार गया. दूसरे हाफ के पहले चार मिनट में ही भारत ने आक्रामक खेल दिखाते हुए तीन पेनल्टी कॉर्नर बनाए, लेकिन खाता नहीं खुल सका.

Advertisement

इसके बाद हरमनप्रीत ने एक मिनट के भीतर दो पेनल्टी कॉर्नर को तब्दील करके भारत को बढत दिलाई. सुखजीत ने 34वें मिनट में गोल दागा और अभिषेक ने भारत के लिए चौथा गोल किया. वहीं सुखजीत ने 48वें मिनट में लंबे पास पर जर्मन गोलकीपर को छकाते हुए डाइव लगाकर रिवर्स हिट पर गोल दागा. जर्मनी को 54वें मिनट में मिला पेनल्टी कॉर्नर बेकार गया. हूटर बजने से तीन मिनट पहले हालांकि जर्मनी ने माजकूर के गोल के दम पर अंतर को कम किया.

भारत ने जीता था पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज

बता दें कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया था. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद भारतीय टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से पराजित किया. देखा जाए तो भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. इससे पहले भारतीय हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक (2020) में भी कांस्य पदक अपने नाम करने में सफल रही थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement