scorecardresearch
 

Paris Olympics, Table Tennis: ओलंपिक से पहले भारतीय टीम ने रचा इतिहास, इस खेल में पहली बार मिला टिकट

भारत की महिला और पुरुष टेबल टेनिस टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम पहली बार ओलंपिक गेम्स में भाग लेगी. दूसरी ओर पुरुष टीम 16 साल बाद ओलंपिक खेलने जा रही है.

Advertisement
X
Sutirtha Mukherjee and Ayhika Mukherjee (@Getty Images)
Sutirtha Mukherjee and Ayhika Mukherjee (@Getty Images)

पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले भारतीय फैन्स के लिए काफी अच्छी खबर सामने आई है. भारत की महिला और पुरुष टेबल टेनिस टीम ने आगामी ओलंपिक गेम्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है. रैंकिंग के आधार पर महिला और पुरुष टीम को पेरिस ओलंपिक में जगह मिली है. मौजूदा समय में भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम 15वें और महिला टेबल टेनिस टीम 13वें स्थान पर हैं.

Advertisement

इस उपलब्धि के बाद मशहूर टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अंचत ने लिखा, 'भारत ने ओलंपिक में टीम इवेंट के लिए क्वालिफाई किया. कुछ ऐसा जो मैं बहुत समय से चाहता था. ओलंपिक में मेरी पांचवीं उपस्थिति के बावजूद, यह वास्तव में विशेष है. हमारी महिला टीम को बधाई, जिन्होंने ऐतिहासिक कोटा हासिल किया.' पेरिस ओलंपिक इस साल 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक होना है.

देखा जाए तो भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम पहली बार ओलंपिक गेम्स में भाग लेगी. दूसरी ओर पुरुष टीम की बीजिंग ओलंपिक (2008) के बाद ये पहली उपस्थिति होगी. हाल ही में बुसान में आयोजित आईटीटीएफ विश्व टीम चैम्पियनशिप फाइनल्स में भारत की पुरुष और महिला टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई थीं. इसके चलते दोनों ही टीमें ओलंपिक कोटा बुक करने से चूक गईं. हालांकि अच्छी बात यह रही कि उस चैम्पियनशिप के समापन के बाद सात स्थान खाली रह गए, जो भारत और अन्य देशों को उनकी रैंकिंग के आधार पर बांटे गए हैं.
 
भारत को पुरुष और महिला दोनों ही वर्ग के सिंगल्स कैटेगरी में दो कोटा की भी गारंटी है. महिला एकल में मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला को चांस मिल सकता है. हालांकि अयहिका मुखर्जी और अर्चना कामथ ने भी प्रदर्शन किया है. दूसरी ओर पुरुष वर्ग में हरमीत देसाई, शरथ कमल, जी साथियान और मानव ठक्कर दो स्पॉट्स के लिए प्रमुख दावेदार हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement