scorecardresearch
 

Manu Bhaker: मनु भाकर की फैमिली पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में मामा और नानी की मौत

भारतीय शूटर मनु भाकर के माम और नानी और सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. मनु भाकर को दो दिन पहले ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित किया है.

Advertisement
X
Manu Bhaker (Photo- PTI/India Today)
Manu Bhaker (Photo- PTI/India Today)

भारतीय शूटर मनु भाकर की फैमिली पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मनु के नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. यह हादसा 19 जनवरी (रविवार) को सुबह करीब 9 बजे चरखी दादरी में महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर हुआ. मनु के मामा और नानी स्कूटी से सफर कर रहे थे, तभी ब्रेजा गाड़ी ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

Advertisement

मनु को हाल ही मिला है खेल रत्न

पुलिस घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि जब तक पुलिस पहुंची, ब्रेजा गाड़ी का ड्राइव फरार घटनास्थल से फरार हो चुका था. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है. मनु भाकर को दो दिन पहले ही 17 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित किया है.

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में पोडियम पर जगह बनाई और फिर सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर मिक्स्ड टीम में दूसरा कांस्य पदक जीता. इस तरह वह खेलों के इस महाकुंभ के एक ही सत्र में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली खिलाड़ी बन गईं.

मनु अब सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं, उनके इंस्टाग्राम पर करीब 20 लाख फॉलोअर्स हैं. मनु एक ओलंपिक में 3 मेडल जीतने वाली एकमात्र भारतीय बनकर इतिहास रचने की कगार पर थीं, लेकिन वो महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मामूली अंतर से चूक गईं.

Advertisement

मनु भाकर के अलावा चेस चैम्पियन डी गुकेश, हॉकी ख‍िलाड़ी हरमनप्रीत स‍िंह और पैरा एथलीट प्लेयर प्रवीण कुमार को भी खेल रत्न पुरस्कार द‍िया गया है. इसके अलावा 32 ख‍िलाड़‍ियों को अर्जुन पुरस्कार म‍िला. इस बार खेल रत्न और ध्यानचंद खेल रत्न में जो पुरस्कार द‍िए गए, उसमें क्रिकेट के क‍िसी भी ख‍िलाड़ी को नहीं शाम‍िल क‍िया गया. जो बात हैरान करने वाली थी. वहीं कोच की श्रेणी में क्रिकेट से जुड़े क‍िसी शख्स का नाम शाम‍िल नहीं रहा. 

इन ख‍िलाड़‍ियों को म‍िले ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2024 
1. डी गुकेश (शतरंज)
2. हरमनप्रीत सिंह (हॉकी)
3. प्रवीण कुमार (पैरा एथलेटिक्स)
4. मनु भाकर (शूटिंग)

Live TV

Advertisement
Advertisement