scorecardresearch
 

India vs Pakistan: क्रिकेट के बाद पाकिस्तान को इस खेल में लगा झटका, नहीं जाएगी टीम इंडिया... जानें मामला

भारत का पाकिस्तानी जमीन पर फरवरी के महीने में डेविस कप मुकाबला निर्धारित हैे. हालांकि भारतीय टीम शायद ही उस मैच में भाग लेने के लिए पाकिस्तान की यात्रा करे.

Advertisement
X
Rohan Bopanna and Yuki Bhambri (@Getty Images)
Rohan Bopanna and Yuki Bhambri (@Getty Images)

साल 2025 का आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होना है. हालांकि इस बार भी पाकिस्तान को डर सताने लगा है कि भारत अपनी टीम भेजने से मना कर देगा. भारत ने एशिया कप के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. इसके बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप 2023 का आयोजन किया था.

Advertisement

अब टेनिस में पाकिस्तान को लगने जा रहा झटका

क्रिकेट के इतर पाकिस्तान को अब टेनिस के मोर्चे पर झटका लग सकता है. दरअसल भारत को अगले साल पाकिस्ताने खिलाफ उसकी जमीन पर डेविस कप मुकाबला खेलना है, लेकिन इसके लिए भारतीय टीम को सरकार से मंजूरी नहीं मिली है. ऐसे में शायद ही भारत डेविस कप की टीम को पाकिस्तान भेजे. यह विश्व ग्रुप 1 मुकाबला 3 और 4 फरवरी को निर्धारित है.

अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने प्रतियोगिता को किसी तीसरे देश में स्थानांतरित करने के अनुरोध को खारिज कर दिया था. इसके बाद अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) ने खेल मंत्रालय से पाकिस्तान की यात्रा करने की मंजूरी मांगी थी. एआईटीए महासचिव अनिल धूपर ने एएफपी को बताया, 'प्रस्ताव अभी भी मंत्रालय के पास लंबित है और हम फैसले का इंतजार कर रहे हैं.'

Advertisement

नई दिल्ली ने आखिरी बार 2006 में पाकिस्तानी टेनिस टीम की मेजबानी की थी. वहीं भारतीय डेविस कप टीम ने आखिरी बार 1964 में इस्लामाबाद की यात्रा की थी. साल 2019 में दोनों टीमों का डेविस कप मुकाबला कजाकिस्तान में स्थानांतरित कर दिया गया था. तब एआईटीए ने राजनीतिक तनाव का हवाला देते हुए आईटीएफ से फेरबदल करने की गुजारिश की थी.

क्या यूएई में होंगे चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर हाल ही में पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के उपाध्यक्ष खालिद अल जूरानी के बीच बातचीत हुई. इस दौरान यह भी बात हुई है कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं आती है, तो चैम्पियंस ट्रॉफी के कुछ मुकाबले यहां कराए जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अशरफ और खालिद के बीच मीटिंग में स्पेशली चैम्पियंस ट्रॉफी का उल्लेख नहीं किया गया, लेकिन इस बात पर जरूर चर्चा हुई की पाकिस्तान की मेजबानी वाले कुछ क्रिकेट टूर्नामेंट्स में यूएई सहयोग करेगा.

क्रिकेटपाकिस्तान.कॉम के सूत्रों के मुताबिक यदि भारत अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजता है, तो उस स्थिति में आईसीसी को ही एक्स्ट्रा खर्च उठाना पड़ सकता है. चैम्पियंस ट्रॉफी के कुछ मुकाबलों को अब भी यूएई में कराए जाने की चर्चा जोरों पर है. हालांकि यह मौजूदा स्थिति पर निर्भर करेगा. पीसीबी ने खास तौर पर सुरक्षा मुद्दों पर कड़ा रुख अपनाते हुए इस बात पर जोर दिया है कि यदि कोई भी टीम पाकिस्तान दौरे पर आने से इनकार करती है, तो फिर आईसीसी को निष्पक्ष होकर फैसला करना होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement