साल 2025 का आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होना है. हालांकि इस बार भी पाकिस्तान को डर सताने लगा है कि भारत अपनी टीम भेजने से मना कर देगा. भारत ने एशिया कप के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. इसके बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप 2023 का आयोजन किया था.
अब टेनिस में पाकिस्तान को लगने जा रहा झटका
क्रिकेट के इतर पाकिस्तान को अब टेनिस के मोर्चे पर झटका लग सकता है. दरअसल भारत को अगले साल पाकिस्ताने खिलाफ उसकी जमीन पर डेविस कप मुकाबला खेलना है, लेकिन इसके लिए भारतीय टीम को सरकार से मंजूरी नहीं मिली है. ऐसे में शायद ही भारत डेविस कप की टीम को पाकिस्तान भेजे. यह विश्व ग्रुप 1 मुकाबला 3 और 4 फरवरी को निर्धारित है.
The All India Tennis Association unveils the dream team set to shine in the Davis Cup World Group 1 Playoff against Pakistan! 🇮🇳 🎾
Meet our formidable players and join the chorus of support! Let's paint the town blue! 💙 #DavisCup #TeamIndia #Letsgo pic.twitter.com/nm2n9pQq1w— All India Tennis Association (@AITA__Tennis) December 17, 2023
अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने प्रतियोगिता को किसी तीसरे देश में स्थानांतरित करने के अनुरोध को खारिज कर दिया था. इसके बाद अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) ने खेल मंत्रालय से पाकिस्तान की यात्रा करने की मंजूरी मांगी थी. एआईटीए महासचिव अनिल धूपर ने एएफपी को बताया, 'प्रस्ताव अभी भी मंत्रालय के पास लंबित है और हम फैसले का इंतजार कर रहे हैं.'
नई दिल्ली ने आखिरी बार 2006 में पाकिस्तानी टेनिस टीम की मेजबानी की थी. वहीं भारतीय डेविस कप टीम ने आखिरी बार 1964 में इस्लामाबाद की यात्रा की थी. साल 2019 में दोनों टीमों का डेविस कप मुकाबला कजाकिस्तान में स्थानांतरित कर दिया गया था. तब एआईटीए ने राजनीतिक तनाव का हवाला देते हुए आईटीएफ से फेरबदल करने की गुजारिश की थी.
क्या यूएई में होंगे चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर हाल ही में पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के उपाध्यक्ष खालिद अल जूरानी के बीच बातचीत हुई. इस दौरान यह भी बात हुई है कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं आती है, तो चैम्पियंस ट्रॉफी के कुछ मुकाबले यहां कराए जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अशरफ और खालिद के बीच मीटिंग में स्पेशली चैम्पियंस ट्रॉफी का उल्लेख नहीं किया गया, लेकिन इस बात पर जरूर चर्चा हुई की पाकिस्तान की मेजबानी वाले कुछ क्रिकेट टूर्नामेंट्स में यूएई सहयोग करेगा.
क्रिकेटपाकिस्तान.कॉम के सूत्रों के मुताबिक यदि भारत अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजता है, तो उस स्थिति में आईसीसी को ही एक्स्ट्रा खर्च उठाना पड़ सकता है. चैम्पियंस ट्रॉफी के कुछ मुकाबलों को अब भी यूएई में कराए जाने की चर्चा जोरों पर है. हालांकि यह मौजूदा स्थिति पर निर्भर करेगा. पीसीबी ने खास तौर पर सुरक्षा मुद्दों पर कड़ा रुख अपनाते हुए इस बात पर जोर दिया है कि यदि कोई भी टीम पाकिस्तान दौरे पर आने से इनकार करती है, तो फिर आईसीसी को निष्पक्ष होकर फैसला करना होगा.