खेल बिरादरी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र ने एक महान नेता को खो दिया. देश के 13वें राष्ट्रपति रहे मुखर्जी का सोमवार को दिल्ली के एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं. वह 2012 से 2017 तक देश के सर्वोच्च पद पर रहे.
पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी को दिल्ली छावनी स्थित अस्पताल में 10 अगस्त को भर्ती कराया गया था और उसी दिन उनके मस्तिष्क में जमे खून के थक्के को हटाने के लिए उनकी सर्जरी की गई थी. वह कोविड-19 से भी संक्रमित मिले थे. चिकित्सकों ने बताया कि सोमवार शाम दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उन्होंने कई दशकों तक भारत की सेवा की. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
Deeply saddened to hear about the demise of former President Shri Pranab Mukherjee. He served India passionately for several decades.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 31, 2020
My condolences to his family & loved ones. May his soul rest in peace. pic.twitter.com/c7tXTSFwYw
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने लिखा, ‘राष्ट्र ने एक शानदार नेता खो दिया. प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है.’
The nation has lost a brilliant leader. Saddened to hear about the passing of Shri Pranab Mukherjee. My sincere condolences to his family. 🙏🏼
— Virat Kohli (@imVkohli) August 31, 2020
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि मुखर्जी भारतीय राजनीति के ऐसे दिग्गज थे, जिन से सभी प्यार करते थे.
गंभीर ने कहा, ‘पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. वह उस श्रेणी के नेता थे जिनका सब सम्मान और प्यार करते थे. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को शक्ति दे. राष्ट्र उनके महान योगदान को हमेशा याद रखेगा.’
Deeply saddened to hear about the demise of former President Shri Pranab Mukherjee. He belonged to the league of leaders respected & loved across the spectrum. May god give strength to his family & loves ones. The nation will remember his immense contributions forever! pic.twitter.com/aqsilNOOgb
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 31, 2020
भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले और टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी दिवंगत आत्मा के प्रति सम्मान प्रकट किया.
कुंबले ने ट्वीट किया, ‘प्रणब मुखर्जी के निधन पर हार्दिक संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.’
Heartfelt condolences on the passing of Shri. Pranab Mukherjee. May his soul rest in peace. 🙏🏽
— Anil Kumble (@anilkumble1074) August 31, 2020
रहाणे ने ट्विटर पर लिखा, ‘पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.’
Deeply saddened to learn about the passing away of Former President Shri Pranab Mukherjee. My heartfelt condolences to his family. May his soul rest in peace 🙏
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) August 31, 2020
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी. सहवाग ने ट्वीट किया, ‘प्रणब मुखर्जी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना. ओम शांति.’
My heartfelt condolences on the passing away of Shri #PranabMukherjee . Om Shanti pic.twitter.com/Q2noCKVFnq
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 31, 2020
इनके अलावा ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, पहलवान सुशील कुमार, पहलवान गीता फोगाट ने भी मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया.