scorecardresearch
 

The Great Khali: 'द ग्रेट खली' ने दी वायरल वीडियो पर सफाई, ‘सेल्फी पर बहस हुई थी, मुझपर किए रेसिस्ट कमेंट’

द ग्रेट खली का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह टोल प्लाज़ा पर कर्मचारियों से बहस कर रहे हैं. वीडियो पर विवाद हुआ तो अब खली की ओर से सफाई भी पेश की गई है.

Advertisement
X
The Great Khali
The Great Khali
स्टोरी हाइलाइट्स
  • द ग्रेट खली की टोल कर्मचारियों से हुई बहस
  • वायरल वीडियो पर विवाद के बाद दी सफाई

पूर्व WWE चैम्पियन और भारतीय रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली सुर्खियों में बने हुए हैं. टोल प्लाज़ा पर कर्मचारियों को थप्पड़ मारने का एक वीडियो सामने आया, जो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गया. इस मसले पर विवाद हुआ तो अब खली ने सफाई दी है और बताया है कि आखिर टोल प्लाज़ा पर हुआ क्या था. 

द ग्रेट खली ने बताया है कि पंजाब के फिल्लौर में कल (सोमवार) को टोल टैक्स वालों ने मेरी कार रोकी और सेल्फी लेने की जिद की. जब मैंने सेल्फी लेने को मना कर दिया, तब मेरे को लेकर रेसिस्ट कमेंट किए गए, इसके अलावा उन्होंने अपशब्दों का भी प्रयोग किया. द ग्रेट खली का कहना है कि कंपनी को टोल कर्मचारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए. 

Advertisement

बता दें कि जो वीडियो सामने आया था उसमें द ग्रेट खली और टोल कर्मचारियों के बीच में बहस हो रही थी. टोल कर्मचारियों द्वारा कहा जा रहा है कि वह थप्पड़ क्यों मार रहे हैं. साथ ही वीडियो में आईकार्ड भी मांगा जा रहा है. 

यह वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ था, जिसके बाद खली को उनके बर्ताव के लिए ट्रोल भी किया जा रहा था. ये वीडियो तब का है जब द ग्रेट खली जालंधर से करनाल जा रहे थे. उसी दौरान फिल्लौर के पास टोल प्लाज़ा का यह वीडियो था. 

आपको बता दें कि द ग्रेट खली लंबे वक्त तक WWE में रेसलिंग करते हुए दिखे हैं. हालांकि अब वह रेसलिंग कम ही करते हैं. खली इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी रील्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उनके कई रील्स वायरल भी होते हैं. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement