scorecardresearch
 

‘तुझे मैं स्टार बनाऊंगा…’ विज्ञापन की दुनिया में नीरज चोपड़ा की धमाकेदार एंट्री, Video

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा स्टार बन चुके हैं. नीरज ने ओलंपिक खेलों में भारत को एथलेटिक्स में पहली बार गोल्ड मेडल दिलाया. इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद नीरज देश के चहेते बन गए हैं.

Advertisement
X
Neeraj Chopra
Neeraj Chopra
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में जीता था गोल्ड मेडल
  • स्टार जैवलिन थ्रोअर ने विज्ञापन की दुनिया में रखा कदम

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा स्टार बन चुके हैं. नीरज ने ओलंपिक खेलों में भारत को एथलेटिक्स में पहली बार गोल्ड मेडल दिलाया. इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद नीरज देश के चहेते बन गए हैं.

Advertisement

नीरज के गोल्ड मेडल जीतते ही तय हो गया था कि वह बहुत जल्द विज्ञापन की दुनिया में भी धमाल मचाएंगे. इस स्टार एथलीट ने इसकी शुरुआत कर दी है. वह क्रेडिट कार्ड पेमेंट की ऐप CRED के विज्ञापन में दिखेंगे. रविवार को आईपीएल-2021 के दूसरे हिस्से की शुरुआत होने से पहले इस ऐड का सोशल मीडिया पर डेब्यू हुआ.

नीरज चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसका वीडियो भी शेयर किया है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे हर क्षेत्र के धुरंधर नीरज चोपड़ा की सफलता को भुनाने की तैयारी कर रहे हैं. ऐड में नीरज को अलग-अलग रूप में दिखाया गया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि गोल्ड का भाव बढ़ गया. वो कह रहे हैं कि तुझे मैं स्टार बनाऊंगा....

Advertisement

बता दें कि ये कंपनी आईपीएल- 2021 के पहले हिस्से में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को अलग अवतार में लाकर सुर्खियां बटोरी थीं. CRED के ऐड में द्रविड़ को गुस्सा करते दिखाया गया था. 

नीरज चोपड़ा की बात करें तो वह हाल ही में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश के साथ कौन बनेगा करोड़पति में दिखाई दिए थे. नीरज शो में अमिताभ बच्चन को हरियाणवी सिखाते हुए भी दिखे थे. 

स्टार भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पिछले हफ्ते कहा था कि उन्होंने टोक्यो खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद आने वाले ओलंपिक में रिकॉर्ड तोड़ने पर अपनी नजरें गड़ा दी हैं. नीरज, जिनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 88.07 मीटर है, ने 87.58 मीटर के थ्रो के साथ ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता था. 

 

Advertisement
Advertisement