scorecardresearch
 

WWE को मिला नया चैयरमेन, Triple H के कंधों पर होगी नई जिम्मेदारियां

77 साल के Vince McMahon WWE के चेयरमैन और सीईओ थे, जिन्होंने इस रेसलिंग को मशहूर करने में एक बड़ा रोल अदा किया है. उनकी जगह नए चेयरमैन के लिए विन्स की बेटी स्टेफनी मैकमोहन का नाम भी सबसे आगे चल रहा था, जो अभी कार्यकारी चेयरमैन हैं और लंबे वक्त से WWE का कामकाज देख रही हैं. मगर यह जिम्मेदारी Triple H को मिली. जानिए कौन हैं ट्रिपल एच...

Advertisement
X
Triple H (Twitter)
Triple H (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विन्स मैकमोहन ने हाल ही में रिटायरमेंट लिया
  • विन्स के दामाद और दमदार रेसलर हैं Triple H

वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) को इतनी बुलंदियों पर पहुंचाने वाले चेयरमैन विन्स मैकमोहन (Vince McMahon) ने शनिवार (23 जुलाई) को ही रिटायरमेंट का ऐलान किया था. इसके बाद से ही उनकी जगह नए और जिम्मेदार चेयरमैन की तलाश शुरू हो गई थी.

Advertisement

यह तलाश अब ट्रिपल एच (Triple H) पर आकर खत्म हुई है. Paul Levesque जो कि Triple H के नाम से ही मशहूर हैं, उन्हें ही WWE का नया चेयरमैन चुन लिया गया है. इस बात की जानकारी खुद संगठन ने ही दी है. Triple H के पद का नाम हेड ऑफ क्रिएटिव डायरेक्शन रहेगा.

विवादों के बीच विन्स ने लिया रिटायमेंट

77 साल के Vince McMahon WWE के चेयरमैन और सीईओ थे, जिन्होंने इस रेसलिंग को मशहूर करने में एक बड़ा रोल अदा किया है. उन्होंने अपने रिटायरमेंट का ऐलान उस वक्त किया गया जब कुछ दिन पहले ही उनपर आरोप लगे थे. कुछ दिन पहले ही उनके खिलाफ एक जांच शुरू की गई थी. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि विन्स मैकमोहन ने पिछले 16 साल में करीब 12 मिलियन डॉलर पर सिर्फ इसलिए खर्च किए थे, ताकि उनके खिलाफ लगे यौन शोषण के आरोपों को दबाया जा सके.

Advertisement

विन्स के दामाद हैं Triple H

नए चेयरमैन के लिए Vince McMahon की बेटी स्टेफनी मैकमोहन (Stephanie McMahon) का नाम भी सबसे आगे चल रहा था, जो अभी कार्यकारी चेयरमैन हैं और लंबे वक्त से WWE का कामकाज देख रही हैं. मगर यह जिम्मेदारी Triple H को मिली. बता दें कि Triple H विन्स मैकमोहन के दामाद और स्टेफनी के पति हैं. विन्स के एक बेटे भी हैं, जिनका नाम शेन मैकमोहन है. उन्हें भी यह जिम्मेदारी नहीं मिली. Triple H एक दमदार रेसलर और 90 के दशक के हीरो रहे हैं. उनकी फैन फॉलोइंग आज भी लाजवाब है.

विन्स ने ही WWE को इतना बड़ा बनाया

Vince McMahon के पिता भी रेसलिंग के प्रमोटर रहे हैं और 1970 से ही उन्होंने भी रेसलिंग के बिजनेस में एंट्री ले ली थी. सबसे पहले वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन (WWF) बनाया गया, जो 1979 से 2022 तक चला. उसके बाद उसे ही WWE यानी वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट कर दिया गया, जो अभी तक सुपरहिट है.

Vince McMahon ही थे, जिन्होंने रेसलिंग में स्टार्स, म्यूजिक, स्क्रीप्टिड फाइट, मॉडल को लाने का काम किया. जिसके बाद यह यूथ को भी बढ़िया लगने लगा. WWE को Vince McMahon ने इतना बड़ा कर दिया कि अब 150 देश में इसका प्रसारण होता है, करीब 30 भाषाओं में WWE को देखा-सुना जाता है.

Advertisement
Advertisement