चैम्पियंस लीग के नॉकआउट ड्रॉ को लेकर विवाद हो गया है. पहले ड्रॉ के बाद कई टीमों ने आपत्ति जताई जिसकी वजह से UEFA को एक बार फिर से ड्रॉ निकालना पड़ा. यह पहली बार था कि UEFA को तकनीकी गलती के चलते इस ड्रॉ को दोबारा करना पड़ा.
UEFA ने पहले ड्रॉ के बाद बताया कि बाहरी सॉफ्टवेयर में एक तकनीकी खामी के चलते ड्रॉ में गलती हुई. पहले मैचेस्टर युनाइटेड का अंतिम 16 राउंड के लिए ड्रॉ स्पेनिश क्लब Villareal के साथ निकला, लेकिन दोनों टीमें आपस में ग्रुप राउंड में एक-दूसरे के साथ मुकाबले खेल चुकी हैं इसलिए नियम के मुताबिक दोनों टीमें इस राउंड में एक साथ नहीं खेल सकती थी,
जिसके बाद ऐसा ही लिवरपूल और एटलेटिको मैड्रिड के साथ भी हुआ. इन्हीं गलतियों के चलते UEFA को फिर से नए सिरे से अंतिम-16 के मुकाबले तय करने पड़े.
अब UEFA के नए ड्रॉ के मुताबिक, अब क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मैनचेस्टर युनाइटेड का मुकाबला एटलेटिको मैड्रिड के साथ होगा और लिवरपूल इटालियन क्लब इंडर मिलान से भिड़ेगी. वहीं बाकी दो प्रीमियर लीग क्लब, मैनचेस्टर सिटी को स्पोर्टिंग CP के साथ तो चेल्सी को फ्रेंच क्लब Lille के साथ अपने मुकाबले खेलने हैं. वहीं बायर्न म्युनिख अपना मुकाबला साल्जबर्ग के साथ खेलेगी और लियोनल मेसी की PSG को रियल मैड्रिड के साथ भिड़ना है.
UEFA चैम्पियंस लीग के अंतिम- 16 राउंड के मुकाबले फरवरी और मार्च में खेले जाएंगे. मुकाबले 15-16 फरवरी, 22-23 फरवरी, 8-9 मार्च और 15-16 मार्च को खेले जाएंगे. इन मुकाबलों के बाद 18 मार्च को अंतिम -8 (क्वार्टरफाइनल) के लिए ड्रॉ निकाला जाएगा. लीग का फाइनल 28 मई को सेंट पीटर्सबर्ग में खेला जाना है.
अंतिम - 16 का ड्रॉ इस प्रकार है-
Red Bull Salzburg vs Bayern Munich: 16 फरवरी और 8 मार्च
Sportig CP vs Manchester City : 15 फरवरी और 9 मार्च
Benfica vs Ajax : 23 फरवरी और 15 मार्च
Chelsea vs Lille : 22 फरवरी और 16 मार्च
Atletico Madrid vs Manchester United : 23 फरवरी और 15 मार्च
Villarreal vs Juventus : 22 फरवरी और 16 मार्च
Inter Milan vs Liverpool : 16 फरवरी और 8 मार्च
PSG vs Real Madrid : 15 फरवरी और 9 मार्च