scorecardresearch
 

Ultra Runner Sufiya Khan: सूफिया ने रचे कई कीर्तिमान, 110 दिन में दौड़कर पूरा किया 6000 किमी का सफर

सूफिया खान ने रन फॉर होप अभियान के तहत दौड़ते हुए कई कीर्तिमान रचे हैं. उन्होंने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. उनका यह दौड़ने का सफर 2017 में शुरू हुआ था...

Advertisement
X
Runner Sufiya Khan
Runner Sufiya Khan
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6000 किमी का सफर 110 दिन में तय किया
  • 15000 किमी दौड़ चुकी है रनर सूफिया खान

कभी मुश्किलें भी मंजिल का रास्ता तय करने में हौसला देती हैं. ऐसी ही एक कहानी ही रनर सूफिया खान की. इस महिला के जुनून ने आज पूरी दुनिया को उनके जज्बे का कायल बना दिया है. लोगों को यह सुनकर हैरत होती है कि सूफिया एक दिन में 100 किमी तक दौड़ लेती हैं. 

Advertisement

इतना ही नहीं सूफिया ने रन फॉर होप अभियान के तहत दौड़ते हुए कई कीर्तिमान रचे हैं. उन्होंने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. सूफिया का यह दौड़ने का सफर 2017 में शुरू हुआ था. तब से अब तक उन्होंने करीब 15000 किमी से ज्यादा दौड़ चुकी हैं. उनका सपना है कि वह दौड़कर पूरी दुनिया का चक्कर लगाएं.

6000 किमी की दौड़ 110 दिन में पूरी की

आम लोगों की तरह जीवन जीना बहुत आसान है, पर कुछ अलग करने की राह बनाना सबसे मुश्किल काम होता है. सूफिया ने 10 साल तक एयरपोर्ट में नौकरी की. फिर एक दिन लगा कुछ अलग किया जाए. इसी चाह में उन्होंने 2017 में नौकरी छोड़ दी और कश्मीर से कन्याकुमारी तक दौड़ लगाने का फैसला किया. उसके बाद देश के 4 महानगरों के बीच 6000 किमी से ज्यादा की दौड़ को 110 दिन में पूरा किया.

Advertisement

इसके बाद सूफिया ने मनाली से लेह के बीच करीब 480 किमी की दूरी को तय करने का मन बनाया और इसे उन्होंने 7 दिनों में पूरा भी किया. सूफिया कहती हैं की मुश्किल हालात सिर्फ दिमाग का भ्रम है. सूफिया उन लोगों के लिए एक मिसाल हैं, जो कुछ अलग करना चाहते हैं और जिंदगी को एक दायरे में नहीं बाधना चाहते. सूफिया की अब हर दौड़ सामाजिक मुद्दों के लिए होती है.

सूफिया को अब हर सफर आसान लगता है

सूफिया का अगला लक्ष्य दौड़कर पूरे विश्व का चक्कर लगाना है. हालांकि उनका ये मानना है की इसमें बहुत पैसा लगेगा और इसके लिए वो क्राउड फंडिंग पर भी निर्भर करेंगी. सूफिया के पति विकास उनके ट्रेनर भी हैं. उनकी हर दौड़ में वो उनके साथ ही रहते हैं. सूफिया मानती है कि शुरू में ये सफर बहुत मुश्किल था पर अब आसान लगता है.

 

Advertisement
Advertisement