पूर्व में स्थगित कर दी गई मशहूर साइकिल रेस टूर डि फ्रांस कोविड-19 महामारी के कारण बनी अनिश्चितता के बीच शनिवार से शुरू होने वाली है. इसमें सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि 176 में से कितने चालक तीन हफ्ते तक चलने वाली रेस में संक्रमण से बचने में सफल रहेंगे.
फ्रांस में फिर से कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है और ऐसे में साइक्लिंग की मुख्य रेस आयोजित कराने से स्वास्थ्य का खतरा है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो ने हालांकि जोर दिया था कि देश को वायरस के बीच सामान्य रूप से काम करना सीखना चाहिए.
😍 Nice to see Nice wearing the #TDF2020 colours 💛
— Tour de France™ (@LeTour) August 26, 2020
😍 Quand @VilledeNice revêt les couleurs du @LeTour 💛#NiceCyclingParadise
📸 @PaulineBallet / https://t.co/Oxgd2MLFto pic.twitter.com/AedQfDb7Jc
कोरोना वायरस के बीच रेस का आयोजन सुरक्षित रूप से करने में विफलता से खेलों के अन्य टूर्नामेंट के आयोजन पर भी संशय के बाद छा सकते हैं जिसमें अगले साल स्थगित किए गए टोक्यो ओलंपिक भी शामिल हैं. अहम सवाल होगा कि जोखिम उठाते हुए रेस का आयोजन करना समझदारी होगी या फिर इसे रद्द करना सुरक्षित रहेगा.