scorecardresearch
 

कोविड-19: मशहूर साइकिल रेस 'टूर डि फ्रांस' पर अनिश्चितता के बादल छाए

पूर्व में स्थगित कर दी गई मशहूर साइकिल रेस टूर डि फ्रांस कोविड-19 महामारी के कारण बनी अनिश्चितता के बीच शनिवार से शुरू होने वाली है. फ्रांस में फिर से कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है.

Advertisement
X
Tour de France (Twitter)
Tour de France (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टूर डि फ्रांस शनिवार से शुरू होने वाली है
  • 3 हफ्ते तक चलने वाली रेस में होंगे 176 चालक
  • फ्रांस में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है

पूर्व में स्थगित कर दी गई मशहूर साइकिल रेस टूर डि फ्रांस कोविड-19 महामारी के कारण बनी अनिश्चितता के बीच शनिवार से शुरू होने वाली है. इसमें सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि 176 में से कितने चालक तीन हफ्ते तक चलने वाली रेस में संक्रमण से बचने में सफल रहेंगे.

Advertisement

फ्रांस में फिर से कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है और ऐसे में साइक्लिंग की मुख्य रेस आयोजित कराने से स्वास्थ्य का खतरा है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो ने हालांकि जोर दिया था कि देश को वायरस के बीच सामान्य रूप से काम करना सीखना चाहिए.

कोरोना वायरस के बीच रेस का आयोजन सुरक्षित रूप से करने में विफलता से खेलों के अन्य टूर्नामेंट के आयोजन पर भी संशय के बाद छा सकते हैं जिसमें अगले साल स्थगित किए गए टोक्यो ओलंपिक भी शामिल हैं. अहम सवाल होगा कि जोखिम उठाते हुए रेस का आयोजन करना समझदारी होगी या फिर इसे रद्द करना सुरक्षित रहेगा.

Advertisement
Advertisement