
आठ बार के ओलंपिक चैम्पियन पूर्व फर्राटा धावक उसैन बोल्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक बोल्ट ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से एक दिन पहले ही जमैका में अपने 34वें जन्मदिवस पर इंग्लिश फुटबॉलर रहीम स्टर्लिंग सहित मेहमानों के साथ एक पार्टी की थी.
उसैन बोल्ट का कुछ दिन पहले कोविड-19 टेस्ट किया गया था और अब उनके इस बीमारी से संक्रमित होने की खबर आई है. बोल्ट ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर किया है. 21 अगस्त को अपने जन्मदिन के जश्न में उन्होंने सामाजिक दूरी के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया था.
रिपोर्ट आने से पहले बोल्ट ने लिखा था, ‘सोशल मीडिया का कहना है कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. शनिवार को जांच कराई है. सबसे अलग रह रहा हूं.’ जमैका के रेडियो स्टेशन 'नेशनवाइड90एफएम' ने कहा कि बोल्ट इस बीमारी के संपर्क आ गए हैं. अब वह सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे.'
Stay Safe my ppl 🙏🏿 pic.twitter.com/ebwJFF5Ka9
— Usain St. Leo Bolt (@usainbolt) August 24, 2020
बोल्ट ने लिखा था, ‘सोशल मीडिया का कहना है कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. शनिवार को जांच कराई है. सबसे अलग रह रहा हूं.’
25 साल के फॉरवर्ड रहीम स्टर्लिंग पेशेवर फुटबॉलर हैं, जो प्रीमियर लीग क्लब में मैनचेस्टर सिटी और इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं. स्टर्लिंग के करीबी एक सूत्र ने कहा: रहीम ठीक लग रहे हैं. कोविड-19 लक्षण उनमें नहीं दिखा रहा है. वह मैनचेस्टर सिटी और इंग्लैंड दोनों के चिकित्सा विशेषज्ञों के संपर्क में है.'
11 वर्ल्ड और 8 बार के ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता बोल्ट 100 मीटर, 200 मीटर और 4x100 मीटर रिले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं. ट्रैक पर राज करने वाले महानतम एथलीट बोल्ट का 2017 में गोल्डन विदाई का सपना धरा का धरा रह गया. वह वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 4X100 मीटर रिले रेस पूरी नहीं कर सके थे और वह चोटिल होकर रेस से बाहर हो गए थे.