वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. हंगरी के बुडापेस्ट में हुई इस चैम्पियनशिप के आखिरी दिन (27 अगस्त) नीरज ने मेन्स जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल भले जीत लिया हो, लेकिन उनका एक टारगेट अब भी पूरा नहीं हुआ है. ये टारगेट 90 मीटर का बैरियर छूने का है.
वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2023 के दौरान नीरज चोपड़ा ने पहली ही कोशिश में 88.77 मीटर दूर भाला फेंक फाइनल में जगह बनाई थी. ये इस सीजन में उनका बेस्ट प्रदर्शन था, जिससे भारतीय फैन्स को उम्मीद जगी थी कि नीरज फाइनल में 90 मीटर का बैरियर जरूर टच करेंगे. हालांकि ऐसा संभव नहीं हो पाया और वह इसे हासिल करने से काफी पीछे रह गए. फाइनल में नीरज ने 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड जीता.
.@Neeraj_chopra1 brings home a historic gold for India in the javelin throw 👏#WorldAthleticsChamps pic.twitter.com/YfRbwBBh7Z
— World Athletics (@WorldAthletics) August 27, 2023
नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक से लेकर अब तक 90 मीटर के जादुई आंकड़े को छूने का भरसक प्रयास किया है, लेकिन वह ये मुकाम हासिल करने से कुछ सेंटीमीटर दूर रह गए. नीरज का अब तक का बेस्ट प्रदर्शन स्टॉकहोम डायमंड लीग 2022 में रहा है. तब नीरज ने 89.94 मीटर दूर भाला फेंका था. इसके बाद नीरज का बेस्ट थ्रो 89.30 मीटर का रहा, जो उन्होंने पावो नुरमी खेलों के दौरान अचीव किया था. टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ भारत को ऐतिहासिक गोल्ड मेडल दिलाया था.
अरशद नदीम भी पार कर चुके ये बैरियर
नीरज चोपड़ा के पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वी अरशद नदीम भी 90 मीटर का बैरियर क्रॉस कर चुके हैं. नदीम ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दौरान 90.18 मीटर दूर जैवलिन फेंका था. तब नदीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया था. उस कॉमनवेल्थ गेम्स में नीरज चोपड़ा चोट के चलते भाग नहीं ले पाए थे. नदीम ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2023 में भी शानदार खेल दिखाया था और वह नीरज के बाद दूसरे स्थान पर रहे. आने वाले दिनों में नीरज को 90 मीटर का टारगेट पूरा करने के लिए जोर लगाना होगा,नहीं तो मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.
क्लिक करें- पानीपत टू हंगरी... गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का भाला बना Unstoppable, हर कदम पर रच रहे इतिहास
नीरज ने 90 मीटर को लेकर कही ये बात
नीरज चोपड़ा भी 90 मीटर का आंकड़ा जल्द छूना चाहते हैं. नीरज ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा, 'सब कहते थे कि यही एक मेडल बचा था, वो आज पूरा हो गया है. बस वो 90 मीटर करना बाकी है. आज मैं सोच रहा था कि ये हो जाएगा पर गोल्ड मेडल ज्यादा महत्वपूर्ण था. अभी कुछ प्रतियोगिताएं और टाइम भी है. आगे इस टारगेट को अचीव करने के लिए पूरा जोर लगाएंगे.'
नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं. इससे पहले भारत इस चैम्पियनशिप में सिर्फ दो मेडल हासिल कर पाया था. अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में लॉन्ग जम्प में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, जबकि नीरज ने 2022 चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. नीरज पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालिफाई कर चुके हैं. पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक खेला जाएगा. जैवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज के अलावा भारत के डीपी मनु और किशोर जेना भी मेडल के लिए उतरे थे. मगर किशोर पांचवें और मनु छठे नंबर पर रहे.
नीरज चोपड़ा ने कर ली अभिनव बिंद्रा की बराबरी
पिछली वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2022 अमेरिका में हुई थी, जिसमें नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता था और वह इस बार गोल्ड के दावेदारों में शुमार थे. उन्होंने दमदार प्रदर्शन कर इस बार गोल्ड अपने नाम भी किया. इसी के साथ नीरज ने ओलंपिक और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप दोनों में गोल्ड जीतने वाले भारतीय दिग्गज निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
अभिनव ने ओलंपिक और वर्ल्ड चैम्पियनशिप दोनों ही टूर्नामेंट के व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था और वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय हैं. बिंद्रा 2008 ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने थे. उन्होंने 2006 की वर्ल्ड चैम्पियनशिप की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भी गोल्ड जीता था.