scorecardresearch
 

World Athletics U20: भारत की 4x400m मिक्स्ड रिले टीम ने कांस्य जीता

भारत की चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने नैरोबी में अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता. यह अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के इतिहास में भारत का पांचवां पदक है.

Advertisement
X
@WorldAthletics
@WorldAthletics
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय टीम ने फाइनल में 3:20.60 का समय लिया
  • अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के इतिहास में भारत का 5वां पदक

भारत की चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने नैरोबी में अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता. यह अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के इतिहास में भारत का पांचवां पदक है.

Advertisement

भारतीय टीम में भरत एस, प्रिया मोहन, सम्मी और कपिल शामिल थे. भारतीय टीम चैम्पियनशिप के फाइनल में 3:20.60 के समय से तीसरे स्थान पर रही.

नाइजीरिया ने 3:19.70 के समय से स्वर्ण और पोलैंड ने 3:19.80 के समय से रजत पदक जीता.

भारत ने सुबह चैम्पियनशिप की हीट में 3:23.36 के रिकॉर्ड समय से ओवरऑल दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम के तौर पर फाइनल में प्रवेश किया था.

यह रिकॉर्ड हालांकि ज्यादा देर भारत के नाम नहीं रहा और नाइजीरिया ने दूसरी हीट में 3:21.66 की टाइमिंग के साथ इसे तोड़ दिया.

इस तरह चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम के कांस्य से पहले अंडर-20 विश्व चैम्पियनशिप में भारत के लिए सीमा अंतिल (चक्का फेंक में कांस्य, 2002), नवजीत कौर ढिल्लों (चक्का फेंक में कांस्य, 2014), ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा (भाला फेंक में स्वर्ण, 2016), हिमा दास (400 मीटर में स्वर्ण, 2018) ने पदक जीते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement