scorecardresearch
 

WWE: महामुकाबले में ब्रॉक लेसनर से भिड़ेंगे रोमन रेंस, जानें रेंस का Wrestlemania रिकॉर्ड?

रैसलमैनिया 38 के चैम्पियन बनाम चैम्पियन फाइट में रोमन रेंस का सामना ब्रॉक लेसनर से होगा. 3 अप्रेल को होने वाले इस मुकाबले को अब तक का सबसे बड़ा रैसलमेनिया मैच कहा जा रहा है.

Advertisement
X
Roman Reigns vs Brock Lesnar (twitter)
Roman Reigns vs Brock Lesnar (twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रैसलमेनिया में रोमन रेंस का रहा है दबदबा
  • ब्रॉक लेसनर से पंगा लेंगे रोमन रेंस

WrestleMania 38: रैसलमेनिया में रोमन रेंस का शानदार दबदबा रहा है. जिस तरह रोमन रेंस (Roman Reigns) शो में सुर्खियों बटोर रहें हैं उनको देख कर लगता नहीं की कोई इनके सामने टिक पाएगा और ना ही यह जल्द रुकने वाले हैं. रोमन रेंस की पहली दो रैसलमेनिया उपस्थिति 2013 और 2014 में थी. दोनों में ही उन्होंने द शील्ड के साथ उन्होंने जीत हासिल की थी.

Advertisement

रैसलमेनिया में रोमन रेंस का रिकॉर्ड क्या है?  सिंगल्स स्टार के तौर पर रेंस का रिकॉर्ड 4-2 है. हालांकि, द शील्ड के साथ उनके मैचों को जोड़ने पर रेंस का ओवरऑल रैसलमेनिया रिकॉर्ड 6-2 है.रेंस की नवीनतम रेसलमेनिया जीत 2021 में आई थी,  जब उन्होंने यूनिवर्सल चैम्पियनशिप को रिटेन रखने के लिए मेन इवेंट में एज और डेनियल ब्रायन को हराया.

रोमन रेंस का रैसलमेनिया रिकॉर्ड:

2013: रैसलमेनिया 29 में द शील्ड (1-0) के साथ बिग शो, रैंडी ऑर्टन और शेमस को हराया
2014: रैसलमेनिया 30 में द शील्ड (2-0) के साथ केन और द न्यू एज आउटलॉ को शिकस्त दी
2015: रैसलमेनिया 31 के मेन इवेंट में WWE टाइटल मुकाबले में सैथ रॉलिन्स से हार मिली (2-1)
2016: ट्रिपल एच को हराकर WrestleMania 32 (3-1) के मेन इवेंट में WWE वर्ल्ड टाइटल जीता
2017: रैसलमेनिया 33 के मेन इवेंट में अंडरटेकर को पराजित किया (4-1)
2018: रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर से हारे (4-2)
2019: रैसलमेनिया 35 (5-2) में ड्रू मैकइंटायर को हराया
2021: रैसलमेनिया 37 (6-2) के मेन इवेंट में एज और डेनियल ब्रायन को शिकस्त दी

Advertisement

रोमन रेंस सही मायने में इस पीढ़ी के मिस्टर रैसलमेनिया बन गए हैं, जिन्होंने पेशेवर कुश्ती के सबसे बड़े नामों के खिलाफ जीत हासिल की है. वह अपने करियर में छठी बार मेन इवेंट के लिए तैयार है क्योंकि वह चैम्पियन vs चैम्पियन में ब्रॉक लेसनर का सामना करेंगे.

इसे अब तक के सबसे बड़े रैसलमेनिया मैच के रूप में करार दिया गया है. पॉल हेमन के मुताबिक यह 'हल्क होगन बनाम आंद्रे द जाइंट' और यहां तक कि 'स्टोन कोल्ड' स्टीव ऑस्टिन बनाम द रॉक से भी बड़ा है. पिछले आठ सालों में WWE ने रेंस को जो पुश दिया है. ऐसे में कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि वह अभी भी Wrestlemania का मेन इवेंट कर रहे हैं. रेंस को WWE भविष्य में और भी बड़े मैचों में उतार सकती है.






 

Advertisement
Advertisement