नेटफ्लिक्स ने WWE के संस्थापक विंस मैकमोहन की बहुप्रतीक्षित डॉक्यूमेंट्री सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज का नाम 'मिस्टर मैकमोहन' है और इसका प्रीमियर 25 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर होगा. 'टाइगर किंग के निर्देशक क्रिस स्मिथ और बिल सिमंस ने इसका निर्माण किया है. इस सीरीज के छह पार्ट हैं जो विंस के इर्द-गिर्द घूमती है. विंस ने अपने WWE करियर के दौरान फैन्स का मनोरंजन करने के लिए बहुत कुछ किया. कई मौके पर तो वह खुद रिंग में लड़ते नजर आए. इस दौरान उन्होंने अपने बेटे शेन मैकमैहन और दामद ट्रिपल एच के खिलाफ भी फाइट की.
क्रिस स्मिथ ने कही ये बात
विंस मैकमोहन ट्रेलर के शुरूआती पलों में कहते हैं, 'लोगों को आश्चर्य लगता है कि मैं असल में कौन हूं. मुझे इस तरह से दिखाया जाता है कि मैं एक बुरा आदमी हूं, लेकिन कोई भी मुझे वास्तव में नहीं जानता. ट्रेलर में हल्क होगन, जॉन सीना, स्टीव ऑस्टिन जैसे WWE स्टार्स विंस और WWE के साथ अपने सफर के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं.
फिल्म निर्माता क्रिस स्मिथ ने कहा, 'मिस्टर मैकमोहन का लक्ष्य पर्दा हटाकर असली विंस मैकमोहन को सामने लाना था, जो दुनिया के सामने उनके द्वारा प्रस्तुत व्यक्तित्व के पीछे छिपा हुआ था. इस डॉक्यूमेंट्री के निर्माण के दौरान कहानी वास्तव में चौंकाने वाले तरीकों से विकसित हुई, जिसका समापन कुछ बेहद भयावह आरोपों के जरिए हुआ. यह डॉक्यूमेंट्री उस व्यक्ति और उसके द्वारा छोड़ी गई जटिल विरासत का एक समृद्ध और सूक्ष्म चित्रण प्रस्तुत करती है.'
यह भी पढ़ें: जब अपने दामाद Triple-H से लड़ गए थे WWE चेयरमैन Vince McMahon, देखें बेस्ट फाइट
विंस पर लगे थे संगीन आरोप
इस सीरीज में WWE से मैकमोहन की विदाई को भी दिखाया गया है. साल 2022 में विंस मैकमोहन ने सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन 2023 में कंपनी के बोर्ड में विंस ने आश्चर्यजनक तरीक वापसी की. हालांकि, उसी वर्ष यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोपों के चलते बने दबाव के कारण उन्होंने फिर स्थाई रूप से इस्तीफा दे दिया.
व्यावसायिक उपलब्धियों के अलावा इस डॉक्यूमेंट्री में उन विवादों को भी दिखाया गया है, जो पिछले कुछ सालों में मैकमोहन के इर्द-गिर्द घूमते रहे हैं. इनमें WWE प्रतिभाओं से जुड़ा एक हाई-प्रोफाइल स्टेरॉयड घोटाला और कई यौन उत्पीड़न के आरोप शामिल हैं, जिनका विंस मैकमोहन ने लगातार खंडन किया है.