scorecardresearch
 

WWE Plan For India: क्या है भारत को लेकर WWE का फ्यूचर प्लान, इस सुपरस्टार ने किया खुलासा

ट्रिपल एच ने WWE के भविष्य पर बात करते हुए कहा कि हमारे लिए सबसे जरूरी क्राउड को एरीना तक लाना है. इसके लिए हमें इस बात का ख्याल रखना होगा कि दर्शकों के मनोरंजन के लिए हमारे पास टैलेंट की कमी न हो.

Advertisement
X
WWE Future Plan Reveal
WWE Future Plan Reveal

भारत में WWE के दीवानों की कमी नहीं है. ऐसा माना जाता है कि क्रिकेट के बाद भारत में एक बड़ी संख्या WWE रेसलिंग देखती है. इस बात से WWE भी परिचित है. यही कारण है कि WWE में NXT की जिम्मेदारी को संभाल रहे सुपरस्टार और कंपनी के सीओओ ट्रिपल एच ने भी भारत को काफी महत्वपूर्ण बताया है.

Advertisement

हाल में दिए एक इंटरव्यू में सुपरस्टार ट्रिपल एच ने WWE के फ्यूचर प्लान पर खुलकर बातचीत की. इसी दौरान उन्होंने कहा कि भारत WWE के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. इस देश में WWE के लिए काफी संभावनाएं हैं और वो इस पर काम भी कर रहे हैं.

अगले पांच सालों के प्लान पर चर्चा करते हुए WWE के पूर्व चैंपियन ने कहा, 'भारत बहुत बड़ा मार्केट है. वहां पर क्रिकेट के बाद सबसे ज्यादा लोग WWE देखना पसंद करते हैं. भारत में क्रिकेट फैन्स उसे धर्म की तरह देखते हैं. WWE के लिए भी वहां काफी संभावनाएं हैं. WWE भारत में अपनी जड़ों को मजबूत कर सकता है और इस पर काम जारी है.'

ट्रिपल एच ने द बिल सिमंस पॉडकास्ट में आगे कहा, 'रेसलिंग की दुनिया में WWE के पास 25 वर्षों का अनुभव है. अनुभव के आधार पर WWE ने कई जगह काम किया और कामयाबी हासिल की, तो हम भारत में भी बेहतर कर सकते हैं.' ट्रिपल एच की इन बातों से यह साफ होता है कि WWE भारत में कुछ बड़ा करने वाला है.

Advertisement

ट्रिपल एच ने WWE के भविष्य पर बात करते हुए कहा कि हमारे लिए सबसे जरूरी क्राउड को एरीना तक लाना है. इसके लिए हमें इस बात का ख्याल रखना होगा कि दर्शकों के मनोरंजन के लिए हमारे पास टैलेंट की कमी न हो और हमारे कामों का दर्शक आनंद उठा सकें. 

ये भी पढ़ें...

 

Advertisement
Advertisement