scorecardresearch
 

WWE Royal Rumble: जॉन सीना का सपना टूटा... जे उसो ने कर दिया उलटफेर, बने रॉयल रंबल के विजेता

16 बार के WWE चैम्पियन जॉन सीना को रॉयल रंबल में जो उसो ने हरा दिया. जॉन सीना सबसे ज्यादा बार WWE चैम्पियनशिप जीतने के मामले में  संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. सीना के अलावा रिक फ्लेयर भी 16 बार WWE चैम्पियनशिप अपने नाम कर चुके हैं.

Advertisement
X
John Cena (Photo- WWE)
John Cena (Photo- WWE)

WWE दिग्गज जॉन सीना का तीसरी बार रॉयल रंबल जीतने का सपने चकनाचूर हो गया. इंडियानापोलिस में हुए मेन इवेंट में जे उसो ने जॉन सीना को हराकर रॉयल रंबल 2025 जीत लिया.. साथ ही जो उसो ने रेसलमेनिया 41 के मेन इवेंट के लिए भी अपना टिकट बुक कराया. उसो ने पहली बार रॉयल रंबल खिताब जीता है.

Advertisement

महिलाओं में चार्लोट ने जीता खिताब

बता दें कि जॉन सीना का ये आखिरी रॉयल रंबल मुकाबला रहा. सीना इसी साल WWE को अलविदा कहने जा रहे है. उधर चार्लोट फ्लेयर ने रिंग में शानदार वापसी की और वूमेन्स कैटेगरी में रॉयल रंब जीत हासिल की. चार्लोट ने दूसरी बार खिताब जीतकर रिकॉर्ड बनाया. चार्लोट ने रॉक्सेन पेरेज को हराकर खिताबी जीत हासिल की.

मेन्स रॉयल रंबल की शुरुआत रे मिस्टीरियो और पेंटा के बीच टक्कर से हुई. दोनों ने पहले हाथ मिलाए और फिर एक-दूसरे पर अटैक किया. इसके बाद चैड गेबल, कैरमेलो हेस ने एंट्री की. फैन्स को सबसे बड़ा सरप्राइज तब मिला, जब यूट्यूबर Speed रिंग में उतरे. हालांकि ब्रॉन ब्रेकर ने स्पीड को एलिमिनेट कर दिया. जैकब फाटू नंबर 12 पर आए और उन्होंने पलक झपकते ही रे मिस्टीरियो, चैड गेबल और एंड्रेड को बाहर कर दिया.

Advertisement

फिर TNA चैम्पियन जो हेंड्री ने रॉयल रंबल में अपना डेब्यू किया. जल्द ही जॉन सीना और सीएम पंक भी रिंग में आए. इन दोनों खिलाड़ियों का रोमन रेंस से जबरदस्त मुकाबला हुआ. इसी बीच सेथ रोलिंस की भी एंट्री हुई. रेंस फॉर्म में थे और उन्होंने द मिज और शेमस को रिंग से आउट कर दिया. साथ ही जो हेंड्री और ब्रॉन बेकर को भी एलिमिनेट किया. रोंस ने स्पीयर से जैकब फाटू को भी चित कर दिया. 

फैन्स रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच भी फाइट देखना चाहते थे, लेकिन सीएम पंक के रहते ऐसा नहीं हो पाया. पंक ने सेथ रलिंस और रेंस को बाहर कर दिया. लोगन पॉल आखिरी नंबर (नंबर-30) पर उतरे और एजे स्टाइल्स को एलिमिनेट किया. उधर लोगन पॉल ने सीएम पंक को बाहर कर दिया. जबकि पॉल को जॉन सीना और जे उसो ने मिलकर रिंग से बाहर भेज दिया. आखिरी में जॉन सीना और जो उसो बचे. सीना ने अपने फेमस मूव AA (पीठ के बल नीचे की ओर पटकना)  की कोशिश करके गलती की, जिसका जे ने फायदा उठाया और इस लीजेंड को रिंग से बाहर करके रॉयल रंबल जीत लिया.

रॉयल रंबल में क्या है नियम?

रॉयल रंबल के मेन इवेंट में महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों में 30-30 रेसलर्स भाग लेते हैं. ये रेसलर्स एक-एक करके रिंग में आते हैं. नियमानुसार एक रेसलर को अपने प्रतिद्वंद्वी रेसलर को रिंग के टॉप से बाहर फेंकना होता है, ताकि वो रेसलर एलिमिनेट हो जाए. हालांकि एलिमिनेट होने वाले रेसलर के दोनों पैर जमीन से टच होने चाहिए, तभी वो एलिमिनेट माना जाएगा. अगर कोई रेसलर मैच के बीच में ही रोप के नीचे या बीच से निकल जाता है तो वो एलिमिनेट नहीं माना जाएगा. अंत में जो रेसलर अकेला बचेगा, वो विजेता बनता है.

Advertisement


जॉन सीना के नाम ये रिकॉर्ड

16 बार के WWE चैम्पियन जॉन सीना रेसलमेनिया 2025 में अपना आखिरी मैच खेलेंगे. जॉन सीना ने 2002 में WWE में एंट्री की थी. उनका अब तक का करियर काफी शानदार रहा है. जॉन सीना सबसे ज्यादा बार WWE चैम्पियनशिप जीतने के मामले में  संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. सीना के अलावा रिक फ्लेयर भी 16 बार WWE चैम्पियनशिप अपने नाम कर चुके हैं. रेसलिंग के इतर जॉन सीना ने कई हॉलीवुड की फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने कई क‍िताबें भी लिखी हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement