scorecardresearch
 

Vince McMahon: जब अपने दामाद Triple-H से लड़ गए थे WWE चेयरमैन Vince McMahon, देखें बेस्ट फाइट

WWE के चेयरमैन एवं सीईओ विंस मैकमैहन ने रिटायरमेंट का ऐलान किया है. विंस ने फैंस का मनोरंजन करने के लिए बहुत कुछ किया. कई मौके पर तो वह खुद रिंग में लड़ते नजर आए. विंस मैकमैहन की कई मज़ेदार फाइट्स के वीडियो आप यहां देख सकते हैं...

Advertisement
X
विंस मैकमेहन और ट्रिपल एच
विंस मैकमेहन और ट्रिपल एच
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विंस मैकमेहन ने WWE चेयमैन का पद छोड़ा
  • WWE फैन के काफी चहते थे विंस मैकमेहन

WWE के चेयरमैन एवं सीईओ विंस मैकमैहन ने रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया है. 77 साल के विंस मैकमैहन WWE को मशहूर करने में एक बड़ा रोल अदा किया है. रिटायरमेंट का ऐलान ऐसे समय में किया गया है जब कुछ दिन पहले ही उनपर आरोप लगे थे. 

Advertisement

Vince McMahon ने इंस्टाग्राम पर कहा, ' मैं 77 साल का हो गया हूं और अब समय आ गया है कि मैं रिटायर हो जाऊं. थैंक्यू WWE यूनिवर्स. मैं अपने परिवार, फैन्स और सभी दोस्तों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.'

ये देखना होगा कि अब WWE की जिम्मेदारी किसके पास जाएगी. स्टेफनी मैकमैहन शायद अब विंस का स्थान ले सकती हैं. विंस ने फैंस का मनोरंजन करने के लिए बहुत कुछ किया. कई मौके पर तो वह खुद रिंग में लड़ते नजर आए. इस दौरान उन्होंने अपने बेटे शेन मैकमैहन और दामद ट्रिपल एच के खिलाफ भी फाइट की. आइए जानते हैं विंस मैकमोहन के पांच बेहतरीन फाइट के बारे में-

1. साल 1999 में 16 सितंबर के दिन स्मैकडाउन के एपिसोड में WWE के इतिहास का सबसे शॉकिंग मोमेंट्स देखने को मिला. दरअसल, विंस मैकमैहन ने ट्रिपल एच को हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया. इस मैच में स्टीव ऑस्टिन की इंटरफेरेंस देखने को मिली थी. बाद में  ट्रिपल एच ने दोबारा चैम्पियनशिप पर कब्जा कर लिया.बता दें कि स्टेफनी मैकमैहन की शादी ट्रिपल एच से हुई थी.

Advertisement

2. रैसलमेनिया 17 में विंस मैकमैहन और उनके बेटे शेन मैकमैहन के बीच स्ट्रीट फाइट हुई थी. बाप और बेटे पेशेवर रेसलर नहीं थे लेकिन इस फाइट में दोनों ने बखूबी से एक दूसरे का सामना किया था. शेन ने पहले एक कॉर्नर से खतरनाक अंदाज में कोस्ट टू कोस्ट मूव लगाया था. इस मूव के बाद शेन ने पिन के जरिए विंस पर जीत हासिल की. इसके अलावा भी कुछ मौके पर बाप-बेट के बीच रिंग में फाइट देखने को मिली थी.

3. रैसलमेनिया 19 में विंस मैकमैहन और हल्क होगन के साथ टकराए थे. उस मुकाबले से पहले हल्क के घुटने में समस्या आ गई थी, वहीं विंस भी प्रोफेशनल रेसलर नहीं थे जिसके चलते मुकाबला एक तरह से बराबरी का था. हल्क होगन ने इंजरी के बावजूद वह मुकाबला अपने नाम किया था. हल्क होगन के ट्रेडमार्क लेग ड्रॉप शॉट का मैकमैहन के पास कोई जवाब नहीं था.

4. विंस मैकमैहन और शॉन माइकल्स ने रैसलमेनिया 22 में एक  मैच में भाग लिया. उस मुकाबले में शॉन के सामने विंस मैकमैहन की हालत पस्त हो गई थी लेकिन शॉन माइकल्स ने कोई दया नहीं दिखाई. शेन मैकमेहन भी पिता का बचाव करने रिंग में कूद पड़े थे, लेकिन शॉन माइकल्स ने उन्हें रस्सियों से बांध दिया था.

Advertisement

5. WWE में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और विंस मैकमैहन की दुश्मनी को फैन्स कभी नहीं भूलेंगे. सर्वाइवर सीरीज 1999 के दौरान ऑस्टिन पर पार्किंग लॉट में अटैक हुआ जिसके चलते उन्हें गर्दन की सर्जरी करवानी पड़ी थी. उस साल वेलेंटाइन डे के मौके पर भी मैकमेहन और ऑस्टिन के बीच तगड़ी फाइट देखने को मिली थी.

 

Advertisement
Advertisement