scorecardresearch
 
Advertisement

12x12 का कमरा, 4 रूममेट, Chhatrasal Stadium में ऐसे रहते हैं Ravi Dahiya

12x12 का कमरा, 4 रूममेट, Chhatrasal Stadium में ऐसे रहते हैं Ravi Dahiya

रवि दहिया ने ओलंपिक में पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में रजत पदक जीत कर अपनी ताकत और तकनीक का लोहा मनवाया. छत्रसाल स्टेडियम में रवि दहिया जिस कमरे में पिछले 11 साल से रह रहे हैं, वह तकरीबन 12 बाई 12 का है. इस छोटे कमरे में चार पहलवान एक साथ रहते हैं. रोचक बात यह है कि इसी कमरे में पूर्व ओलंपिक मेडल जीतने वाले योगेश्वर दत्त भी रहते थे. यह कमरा पूरी तरह से पक्का नहीं है, हालांकि अब इसमें एयर कंडीशनर जरूर लगा दिया गया है. पिता राकेश कुमार ने रवि को 12 साल की उम्र में छत्रसाल स्टेडियम भेजा था. उनके पिता रोज अपने घर से 60 किमी दूर छत्रसाल स्टेडियम तक दूध और मक्खन पहुंचाते थे. कमाल मलिकोव (फिटनेस ट्रेनर) को अप्रैल 2021 से टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) के तहत रवि दहिया की मदद के लिए नियुक्त किया गया था. पोलैंड ओपन के स्वर्ण पदक मैच में मिली हार ने 23 साल के पहलवान और 34 साल के कोच दोनों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया था. आजतक संवाददाता कुमार कुणाल ने रवि दहिया से बात की.

Advertisement
Advertisement