बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष का चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी अनीता श्योराण को शिकस्त दी है. इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह ने भी दावा किया था कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ही बनेंगे. बता दें कि संजय सिंह 'बबलू' को कुश्ती से बेहद लगाव है और इस समय वो वाराणसी कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं.