कोपा कप फुटबाल चैंपियनशिप में अर्जेंटीना की जीत हुई है. लियोनेल मेसी की टीम ने ब्राजील को 1-0 से हराया है. 28 साल बाद कप पर अर्जेंटीना का कब्जा हुआ है. फाइनल मे फुटबॉल की दो बेहद मजबूत टीम का मुकाबला था. तेजी,ताकत और स्किल के मुकाबले में अर्जेंटीना भारी पड़ा. देखें वीडियो.