वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले की घड़ी अब नजदीक आ चुकी है. 18-22 जून तक साउथैम्पटन में होने वाले इस महामुकाबले पर करोड़ों भारतीय फैन्स की नजरें टिकी हैं. उससे पहले आजतक आज 'इंडिया टुडे, आजतक' के मेगा क्रिकेट कॉन्क्लेव E-Salaam Cricket 2021 की शुरुआत हो गई है, महान क्रिकेटर सचिन तेंदूलकर ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि मैं टीम कंबिनेशन को लेकर अपनी राय मैं अपनी राय थोपना नहीं चाहता. ऐसा उन्होंने टीम में स्पिनर खिलाने के सवाल पर अपनी बात कही, उन्होंने कहा कि अश्विन और जडेजा अच्छी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करना जानते हैं. उनकी क्षमता का सही इस्तेमाल करने की जरूरत है.
The World Test Championship final will be played from June 18 between India & New Zealand. Before that, legendary cricketer Sachin Tendulkar had a special conversation with Aaj Tak in E- Salaam cricket has started on Aaj Tak. During this, he said that I do not want to impose my opinion about the team combination. Also, he further said that Ashwin and Jadeja know how to bat along with good bowling. There potential must be utilized by the team. Watch video.