वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबला 18 जून से खेला जाना है. क्रिकेट फैंस की नजरें इस महामुकाबले पर टिकी हुई है. इस दौरान पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने 'इंडिया टुडे, आजतक' के मेगा क्रिकेट कॉन्क्लेव E-Salaam Cricket 2021 हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम में शानदार प्रदर्शन करती आ रही है. ऐसे में लगातार मैच प्रेक्टिस होने की वजह से भारतीय टीम को न्यूजीलैंड कड़ी टक्कर दे सकती है. देखें वीडियो.
The final match of the World Test Championship (WTC) is to be played from June 18. Former cricketer VVS Laxman participated in 'India Today, Aaj Tak' Mega Cricket Conclave E-Salaam Cricket 2021. During this, he said that New Zealand is a good team. In such a situation, New Zealand can give tough competition to the Indian team due to continuous match practice. Watch video.