ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने बेहतर वापसी कर तबसे लेकर अबतक लगातार शानदार क्रिकेट खेला है. 'इंडिया टुडे, आजतक' के मेगा क्रिकेट कॉन्क्लेव E-Salaam Cricket 2021 में युवराज सिंह ने कहा कि भारतीय टीम ये प्रदर्शन दोबारा दोहरा सकती है. भारतीय टीम में इस समय ऐसा टैलेंट हैं कि वह लगातार बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. साथ ही उन्होंने बायो बबल्स पर बात करते हुए कहा कि ये सारे नियम क्रिकेटर्स के लिए बनेंगे मानसिक चुनौती बनेंगे. देखें वीडियो.
After losing the first match on the tour of Australia, the Indian team made a better comeback and played excellent cricket on the whole tour. Yuvraj Singh joined Mega Cricket Conclave E-Salaam Cricket 2021. During this, he said the Indian team has such talented players and can repeat that performance again. Apart from that, he talks about bio bubbles. He said that it will be mental challenge for cricketers. Watch video.