वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबला 18 जून से खेला जाना है. क्रिकेट फैंस की नजरें इस महामुकाबले पर टिकी हुई है. उससे पहले आजतक आज 'इंडिया टुडे, आजतक' के मेगा क्रिकेट कॉन्क्लेव E-Salaam Cricket 2021 की शुरुआत हो गई है. इस दौरान 2011 विश्वकप के हीरो रहे युवराज सिंह ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम को थोड़ा ज्यादा एज है क्योंकि भारतीय टीम ने काफी समय से टेस्ट मैच नहीं खेला है, जबकि कीबी टीम इंग्लैंड से टेस्ट क्रिकेट खेलकर और जीतकर आ रही है. देखें वीडियो.
World Test Championship (WTC) final match is to be played from June 18. Before that, Yuvraj Singh took part in mega cricket conclave E-Salaam Cricket 2021 of 'India Today, Aaj Tak'. During this, he said that the New Zealand team has a little more edge in this match because the Indian team has not played a Test match for a long time. Watch video.