Rack & Field में world के नंबर 1 कहे जाने वाले Player Johannes Vetter को Gold Medal Winner Neeraj Chopra ने जवाब दिया है, Tokyo Olympics से पहले Johannes Vetter ने कहा था कि Neeraj Chopra का उन्हें हराना मुश्किल होगा. दरअसल, Vetter ने विश्व एथलेटिक्स द्वारा आयोजित मीडिया सम्मेलन में कहा था, 'नीरज ने इस साल दो बार अच्छी दूरी तय की है. फिनलैंड में उनका भाला 86 मीटर से दूर गया. अगर वह स्वस्थ हैं और सही स्थिति में हैं, खासकर अपनी तकनीक से वह दूर तक भाला फेंक सकते हैं. उन्होंने कहा, 'उन्हें हालांकि मेरी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. मैं टोक्यो में 90 मीटर अधिक दूरी हासिल करने की कोशिश करूंगा, ऐसे में उनके लिए मुझे हराना मुश्किल होगा.' लेकिन अब आप Neeraj Chopra का Emoional कर देने वाला जवाब सुन लीजिए.