इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे ओलंपिक में पाकिस्तान के लचर प्रदर्शन से जोड़कर देखा जा रहा है. इस वीडियो में एंकर किसी एशियाई खेल के दौरान हुई घटना का जिक्र करता है जब पाकिस्तान बिना कोई मेडल जीते वापस लौटता है तो सवाल-जवाब होते हैं. स्विमिंग कोच ख्वाजा असलम से पूछा गया तो उन्होंने तपाक से कहा कि-शुक्र करो कोई डूब नहीं गया. जब से भारत के नीरज चोपड़ा ने जैबलिन में गोल्ड मेडल जीता है. पाकिस्तान में अपने खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं पर बहस छिड़ गई है.