scorecardresearch
 
Advertisement

Semi-finals में क‍िस दांव से क‍िया प्रतिद्वंदी को चित, Ravi Dahiya से जान‍िए

Semi-finals में क‍िस दांव से क‍िया प्रतिद्वंदी को चित, Ravi Dahiya से जान‍िए

रवि दहिया ने ओलंपिक में पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में रजत पदक जीत कर अपनी ताकत और तकनीक का लोहा मनवाया. हरियाणा के सोनीपत जिले के नाहरी गांव में जन्मे रवि दहिया दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में प्रशिक्षण लेते हैं, जहां से पहले ही भारत को दो ओलंपिक पदक विजेता- सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त मिल चुके हैं. छत्रसाल स्टेडियम में रवि दहिया जिस कमरे में पिछले 11 साल से रह रहे हैं, वह तकरीबन 12 बाई 12 का है. इस छोटे कमरे में चार पहलवान एक साथ रहते हैं. रोचक बात यह है कि इसी कमरे में पूर्व ओलंपिक मेडल जीतने वाले योगेश्वर दत्त भी रहते थे. यह कमरा पूरी तरह से पक्का नहीं है, हालांकि अब इसमें एयर कंडीशनर जरूर लगा दिया गया है. आजतक संवाददाता कुमार कुणाल ने रवि दहिया से बात की है. रवि दहिया ने बताया कि उन्होंने सेमीफाइनल में क‍िस दांव से प्रतिद्वंदी को चित किया.

Advertisement
Advertisement