scorecardresearch
 
Advertisement

World Athletics Championships: वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर, 2003 के बाद दूसरा मेडल आया भारत

World Athletics Championships: वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर, 2003 के बाद दूसरा मेडल आया भारत

अमेरिका में हो रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आज भारत के लिए बहुत बड़ा दिन रहा. जैवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के पास इतिहास रचने का मौका था लेकिन कुछ मीटर की दूरी रह गई. नीरज ने 88.13 मीटर दूर भाला फेंक कर सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया. ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.39 मीटर के थ्रो से फाइनल में जगह पक्की की थी. जैवलिन थ्रो के फाइनल में अलग अलग देशों के कुल 12 एथलीट पहुंचे हैं. नीरज चोपड़ा के अलावा भारत की ओर से रोहित यादव भी जैवलिन थ्रो के फाइनल में थे.

Olympic gold medalist Neeraj Chopra won the silver medal by throwing a javelin 88.13 meters away in the World Athletics Championship 2022. Neeraj had secured second place in the final with a throw of 88.39m. A total of 12 athletes from different countries have reached the finals of the Javelin Throw.

Advertisement
Advertisement