भारत के लिए आज का दिन खास है. विश्व एथलेटिक्स में आज भारत इतिहास रच सकता है. ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा आज वर्ल्ड एथेलेटिक्स में गोल्ड के लिए भाला फेंकेंगे. मुकाबला सुबह सवा सात बजे होगा. पूरे देश की नजर नीरज चोपड़ा पर टिकी है. नीरज ने क्वालिफाइंग में 88.39 मीटर जेवेलिन फेंका. उम्मीद है कि 90 मीटर के पार फेंका फेंक नीरज इतिहास रचेंगे. नीरज का मुकाबला वर्ल्ड नंबर वन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से हैं. पीटर्स ने क्वालिफाइंग में 89.91 मीटर जेवेलिन थ्रो किया था. देखें पूरा वीडियो.