scorecardresearch
 
Advertisement
पेरिस 2024 ओलंपिक

Olympic 2024: सीन नदी की लहरों पर परेड ऑफ नेशंस, सिंधु-शरत ने थामा तिरंगा, बारिश की बूंदों के बीच पेरिस की संस्कृति और सौंदर्य का समागम

100 नावों पर सवार 10,000 से अधिक खिलाड़ी
  • 1/13

फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक की रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी हुई. इस दौरान लगभग 100 भव्य नावों पर सवार होकर 10,000 से अधिक एथलीट्स सीन नदी से होकर गुजरे. इस दौरान एथलीट्स पेरिस के कुछ प्रतिष्ठित स्थलों से गुजरे, जिनमें नोट्रे डेम, पोंट डेस आर्ट्स, पोंट न्यूफ शामिल हैं. फ्लोटिंग परेड जार्डिन डेस प्लांटेस के बगल में ऑस्टरलिट्ज पुल से शुरू हुई और ट्रोकाडेरो पर समाप्त हुई.

पेरिस ओलंपिक में पीवी सिंधु और शरत कमल बने ध्वजवाहक
  • 2/13

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और अपना पांचवां ओलंपिक खेलने जा रहे टेबल टेनिस के दिग्गज अचंत शरत कमल ने ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल की अगुवाई की. ये दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने स्पोर्ट्स से ओलंपिक की ओपन‍िंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक बनने वाले पहले खिलाड़ी हैं. (फोटो क्रेडिट-AP)

पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय एथलीट्स का लुक
  • 3/13

पेरिस ओलंप‍िक में भारत ने 117 ख‍िलाड़‍ियों का दल भेजा है. इन 117 सदस्यों के दल में तीन खेलों एथलेटिक्स (29), निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) में सबसे अधिक खिलाड़ी हैं. भारतीय दल में शामिल 69 खिलाड़ियों में से 40 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में भाग ले रहे हैं. पेरिस ओलंप‍िक की ओपन‍िंग सेरेमनी में भारतीय पुरुष ख‍िलाड़ी कुर्ता बंडी सेट पहनकर उतरे. जबकि महिला ख‍िलाड़ी भारत के तिरंगे झंडे को दर्शाती हुई मैचिंग साड़ी में दिखीं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

Advertisement
पॉप स्टार लेडी गागा ने बांधा समां
  • 4/13

पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में एथलीट्स का स्वागत लेडी गागा की परफॉर्मेंस के साथ हुआ. सेरेमनी में सबसे पहली परफॉर्मेंस पॉप स्टार लेडी गागा की थी. (फोटो क्रेडिट- olympics.com)

सीन नदी पर परेड ऑफ नेशंस का रहा जलवा
  • 5/13

पेरिस की सीन नदी पर लगभग छह किलोमीटर लंबी परेड ऑफ नेशंस हुई. फ्लोटिंग परेड जार्डिन डेस प्लांटेस के बगल में ऑस्टरलिट्ज पुल से शुरू हुई और ट्रोकाडेरो पर खत्म हुई. (फोटो क्रेडिड- AFP/Getty Images)

बारिश के बीच ओपनिग सेरेमनी के गवाह बने मुकेश और नीता अंबानी
  • 6/13

पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में अंबानी फैमिली भी नजर आई. सेरेमनी के दौरान हल्की बारिश के बीच रेनकोट पहने रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ दर्शकदीर्घा में बैठे नजर आए. (फोटो-aajtak)

फ्रांस की पॉप स्टार आया नाकामुरा की दिलकश परफॉर्मेंस
  • 7/13

ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में फ्रांस की पॉप स्टार आया नाकामुरा ने परफॉर्म किया. इस दौरान उन्होंने गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी थी. (फोटो क्रेडिड- @TheOlympicGames)

सेलीन डियोन ने किया परफॉर्म
  • 8/13

फ्रेंच-कैनेडियन पॉप सिंगर सेलीन डियोन ने भी ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया. ये दो साल बाद उनकी पहली स्टेज परफॉर्मेंस रही. स्टिफ-पर्सन सिंड्रोम के कारण उन्होंने दो साल से कोई कंसर्ट नहीं किया था. (फोटो क्रेडिट- @TheOlympicGames)

मशाल थामे यह शख्स रहा सेंटर ऑफ अट्रैक्शन
  • 9/13

पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी के दौरान एक शख्स ओलंपिक मशाल के साथ नजर आया. इसे 'मिस्टिरियस मैन' बताया गया. मशाल थामे यह शख्स पूरे ओपनिंग सेरेमनी में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहा. ये फ्रांस के मशहूर फुटबॉलर जिनेदिन जिदान हैं. (फोटो क्रेडिट- @TheOlympicGames)

Advertisement
सबसे आखिरी में फ्रांस की टीम की ग्रैंड एंट्री
  • 10/13

पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत ग्रीस की टीम की एंट्री के साथ हुई. दरअसल ओलंपिक की शुरुआत ग्रीस में ही हुई थी. वहीं, सबसे आखिरी में होस्ट नेशन फ्रांस की टीम ने भव्य नाव में सवार होकर ग्रैंड एंट्री ली. (फोटो क्रेडिट- @TheOlympicGames)

शरत कमल और पीवी सिंधु
  • 11/13

पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी से पहले शरत कमल और पीवी सिंधु. (फोटो क्रेडिट- India Today Photo)

राफेल नडाल और सेरेना विलियम्स का जलवा
  • 12/13

ओपनिंग सेरेमनी में जब स्पेन की टीम परेड में शामिल हुई तो दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल और सेरेना विलियम्स मशाल थामे नजर आए. नडाल और सेरेना को देखते ही दशर्कदीर्घा में बैठे लोग खुशी से झूम उठे. (Photo Credit: Reuters)

फहराया गया ओलंपिक का ध्वज
  • 13/13

पेरिस ओलंपिक की ग्रैंड ओपनिंग के सबसे आखिर में ओलंपिक का ध्वज फहराया गया. ओलंपिक का ध्वज फहराने की ये प्रक्रिया काफी दिलचस्प रही. ओलंपिक का राष्ट्रीय ध्वज सफेद रंग का है, जिसमें एक-दूसरे से सटी हुई पांच रिंग (Rings) हैं. ये पांच रिंग पांच महाद्वीपों को दर्शाती हैं.

Advertisement
Advertisement