scorecardresearch
 
Advertisement
पेरिस 2024 ओलंपिक

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony Photos: भव्य, विहंगम और शानदार, पेरिस ओलंपिक की क्लोज‍िंग सेरेमनी ने जीता दिल, देखें 10 Unseen PHOTOS

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony Photos
  • 1/14

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony Photos: पेरिस ओलंप‍िक 2024 की क्लोज‍िंग सेरेमनी 11 अगस्त को हुई, इसी के साथ खेलों के महाकुंभ का समापन हो गया. अब 4 सालों बाद एक बार फ‍िर से ओलंप‍िक का खेलों का आयोजन लॉस एंजेल्स में होगा. आइए आपको द‍िखाते हैं, पेरिस ओलंप‍िक की क्लोज‍िंग सेरेमनी की कुछ शानदार झलक‍ियां 
 

मनु-श्रीजेश ध्वजवाहक
  • 2/14

इस सेरेमनी के लिए भारत की ओर से पीआर श्रीजेश और मनु भाकर को 'परेड ऑफ नेशंस' के ल‍िए भारतीय ध्वजवाहक चुना गया. सेरेमनी में आख‍िर क्या हुआ, देखें 10 फोटोज...
 

 शानदार क्लोज‍िंग सेरेमनी
  • 3/14

पेरिस ओलंप‍िक 2024 भव्य, विहंगम और शानदार क्लोज‍िंग सेरेमनी के साथ खत्म हो गए हैं. लगभग 2 सप्ताह तक चले ओलंप‍िक खेलों का समापन 11 अगस्त को हुआ. 

Advertisement
पीआर श्रीजेश और मनु भाकर ध्वजवाहक
  • 4/14

पेरिस क्लोज‍िंग सेरेमनी में 'परेड ऑफ नेशंस' के दौरान भारतीय दल के ध्वजवाहक मनु भाकर और पीआर श्रीजेश रहे. 'भारत की दीवार' के नाम से फेमस श्रीजेश ने ओलंप‍िक गेम्स में भारत को कांस्य पदक दिलाने के साथ ही अपने कर‍ियर को विराम दिया. 
 

मनु भाकर और पीआर श्रीजेश
  • 5/14

भारत ने जो कांस्य पदक हॉकी में स्पेन को 2-1 से हराकर जीता, उसमें श्रीजेश ने स्पेन के कई गोल अटैक को विफल कर दिया. वहीं ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल शूट-आउट में उनके शानदार बचाव भी किया, यह मैच भारतीय हॉकी टीम 10 ख‍िलाड़‍ियों के साथ खेलने उतरी थी.  

मनु भाकर ने जीते दो मेडल
  • 6/14

वहीं मनु भाकर ने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतकर स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली भारतीय एथलीट बनकर इतिहास रच दिया था.  उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीता और बाद में सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में एक और कांस्य पदक अपने नाम किया. 

 क्लोज‍िंग सेरेमनी में स्टार्स ने जलवा बिखेरा
  • 7/14

पेर‍िस में हुई इस क्लोज‍िंग सेरेमनी में कई दिग्गज स्टार्स ने अपना जलवा बिखेरा, लाइट शो भी हुआ. इस दौरान एक म‍िस्ट्री मैन की भी एंट्री हुई. ओपनिंग सेरेमनी में लाइट शो के जरिए स्टेडियम में मौजूद लोगों को ओलंपिक का इतिहास भी दिखाया गया. यह नजारा देखने लायक था. 

एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस
  • 8/14

फ्रांस के स्टार सिंगर कैविंस्की (Kavinsky) ने शानदार परफॉर्मेंस दी. फ्रांस के बैंड फोनिक्स ने संगीत समारोह के दौरान अपने परफॉर्मेंस से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. 

स्नूप डॉग का शानदार परफॉरमेंस
  • 9/14

हॉलीवुड में अगले ओलंपिक की मेजबानी मिलने का जश्न मनाया गया. लोकप्रिय रॉक बैंड रेड हॉट चिली पेपर्स ने अपने हिट गाने 'कैन्ट स्टॉप' से समा बांध दिया. इसके बाद सिंगर बिली एलीश (Billie Eilish) ने शानदार परफॉर्मेंस दी. रैपर स्नूप डॉग और डॉक्टर ड्रे ने अपने रैप से सभी की दिल जीत लिया.

Advertisement
टॉम क्रूज की धाकड़ एंट्री
  • 10/14

लेकिन ओलंप‍िक की क्लोज‍िंग सेरेमनी की असली हाइलाइट हॉलीवुड के अभ‍िनेता टॉम क्रूज रहे. ज‍िन्होंने अपने स्टंट से एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया. ओलंपिक फ्लैग हैंडओवर सेरमनी के बाद अमेरिकी नेशनल एंथम गाया गया.

इसके बाद हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की स्टेडियम में एंट्री हुई. वो अपनी बाइक पर ओलंपिक फ्लैग लेकर गए. उन्होंने अपनी बाइक को चार्टर्ड फ्लाइट में रखा. फिर हवा में डाइव लगाते हुए पैराशूट लैंडिंग के जरिए जमीन पर लॉस एंज‍िल्स में उतरते हुए नजर आए.  

क्लोज‍िंग सेरेमनी में टॉम क्रूज ने उड़ाए होश, स्टेडियम में कूदे, प्लेन से भी...
 

2028 में LA में म‍िलेंगे
  • 11/14

पेरिस ओलंप‍िक के समापन के बाद अगले ओलंपिक खेलों का आयोजन 2028 में लॉस एंज‍िल्स में होगा.  22 साल के फ्रांस के तैराक लियोन माशॉन मशाल को लेकर स्टेज पर आए. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक (Thomas Bach) ने पेरिस ओलंपिक की मशाल को भी बुझा दिया. इसके साथ ही थॉमस बाक ने पेरिस ओलंपिक और क्लोजिंग सेरेमनी खत्म होने की घोषणा भी कर दी.

पेर‍िस में भारत ने जीते 6 मेडल
  • 12/14

पेर‍िस ओलंप‍िक में सबसे पहला मेडल मनु भाकर ने ब्रॉन्ज 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता. फ‍िर मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके बाद स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में अपने नाम किया.

वहीं भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को चौथा पदक दिलाया. इसके बाद नीरज चोपड़ा  ने जैवल‍िन थ्रो में स‍िल्वर मेडल जीता. वहीं पहलवान अमन सहरावत ने 57 क‍िग्रा कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडज जीतकर छठा मेडल दिलाया.

🥈नीरज चोपड़ा
🥉मनु भाकर
🥉मनु भाकर/सरबजोत सिंह
🥉स्वप्निल कुसाले
🥉अमन सहरावत
🥉हॉकी

पेरिस ओलंप‍िक की मेडल ल‍िस्ट
  • 13/14

पेरिस ओलंप‍िक की मेडल ल‍िस्ट 
Paris Olympics

अलव‍िदा पेर‍िस
  • 14/14

सभी फोटो क्रेड‍िट: PTI/ Getty

Advertisement
Advertisement