Paris Olympics 2024 Closing Ceremony Photos: पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी 11 अगस्त को हुई, इसी के साथ खेलों के महाकुंभ का समापन हो गया. अब 4 सालों बाद एक बार फिर से ओलंपिक का खेलों का आयोजन लॉस एंजेल्स में होगा. आइए आपको दिखाते हैं, पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी की कुछ शानदार झलकियां
इस सेरेमनी के लिए भारत की ओर से पीआर श्रीजेश और मनु भाकर को 'परेड ऑफ नेशंस' के लिए भारतीय ध्वजवाहक चुना गया. सेरेमनी में आखिर क्या हुआ, देखें 10 फोटोज...
पेरिस ओलंपिक 2024 भव्य, विहंगम और शानदार क्लोजिंग सेरेमनी के साथ खत्म हो गए हैं. लगभग 2 सप्ताह तक चले ओलंपिक खेलों का समापन 11 अगस्त को हुआ.
पेरिस क्लोजिंग सेरेमनी में 'परेड ऑफ नेशंस' के दौरान भारतीय दल के ध्वजवाहक मनु भाकर और पीआर श्रीजेश रहे. 'भारत की दीवार' के नाम से फेमस श्रीजेश ने ओलंपिक गेम्स में भारत को कांस्य पदक दिलाने के साथ ही अपने करियर को विराम दिया.
1️⃣1️⃣7️⃣ of our 🇮🇳 athletes, competed across 1️⃣6️⃣ sporting disciplines and gave us memories of a lifetime at #ParisOlympics2024🥳❤️
— SAI Media (@Media_SAI) August 12, 2024
To our athletes, coaches, support staff, proponents of sport and especially the fans; THANK YOU 🫶🏻🙏🏼#TeamINDIA will be back #FasterHigherStronger💪🏻… pic.twitter.com/d276uPtHYw
भारत ने जो कांस्य पदक हॉकी में स्पेन को 2-1 से हराकर जीता, उसमें श्रीजेश ने स्पेन के कई गोल अटैक को विफल कर दिया. वहीं ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल शूट-आउट में उनके शानदार बचाव भी किया, यह मैच भारतीय हॉकी टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने उतरी थी.
वहीं मनु भाकर ने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतकर स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली भारतीय एथलीट बनकर इतिहास रच दिया था. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीता और बाद में सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में एक और कांस्य पदक अपने नाम किया.
पेरिस में हुई इस क्लोजिंग सेरेमनी में कई दिग्गज स्टार्स ने अपना जलवा बिखेरा, लाइट शो भी हुआ. इस दौरान एक मिस्ट्री मैन की भी एंट्री हुई. ओपनिंग सेरेमनी में लाइट शो के जरिए स्टेडियम में मौजूद लोगों को ओलंपिक का इतिहास भी दिखाया गया. यह नजारा देखने लायक था.
Athens 1896 🇬🇷 to Paris 2024 🇫🇷
— The Olympic Games (@Olympics) August 11, 2024
It’s always worth remembering Pierre de Coubertin’s vision for the modern Olympic Games and the contribution of Greece.#Paris2024 #ClosingCeremony pic.twitter.com/BiHfQNGrQu
फ्रांस के स्टार सिंगर कैविंस्की (Kavinsky) ने शानदार परफॉर्मेंस दी. फ्रांस के बैंड फोनिक्स ने संगीत समारोह के दौरान अपने परफॉर्मेंस से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
हॉलीवुड में अगले ओलंपिक की मेजबानी मिलने का जश्न मनाया गया. लोकप्रिय रॉक बैंड रेड हॉट चिली पेपर्स ने अपने हिट गाने 'कैन्ट स्टॉप' से समा बांध दिया. इसके बाद सिंगर बिली एलीश (Billie Eilish) ने शानदार परफॉर्मेंस दी. रैपर स्नूप डॉग और डॉक्टर ड्रे ने अपने रैप से सभी की दिल जीत लिया.
Snoop Dogg and Dr. Dre? We must be in LA. 🤩🙌#Paris2024 #LA28 #ClosingCeremony pic.twitter.com/8qKbDY1yMX
— The Olympic Games (@Olympics) August 11, 2024
लेकिन ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी की असली हाइलाइट हॉलीवुड के अभिनेता टॉम क्रूज रहे. जिन्होंने अपने स्टंट से एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया. ओलंपिक फ्लैग हैंडओवर सेरमनी के बाद अमेरिकी नेशनल एंथम गाया गया.
When one ceremony closes, the next begins. @TomCruise pic.twitter.com/rPS58Lwcxu
— LA28 (@LA28) August 11, 2024
इसके बाद हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की स्टेडियम में एंट्री हुई. वो अपनी बाइक पर ओलंपिक फ्लैग लेकर गए. उन्होंने अपनी बाइक को चार्टर्ड फ्लाइट में रखा. फिर हवा में डाइव लगाते हुए पैराशूट लैंडिंग के जरिए जमीन पर लॉस एंजिल्स में उतरते हुए नजर आए.
क्लोजिंग सेरेमनी में टॉम क्रूज ने उड़ाए होश, स्टेडियम में कूदे, प्लेन से भी...
पेरिस ओलंपिक के समापन के बाद अगले ओलंपिक खेलों का आयोजन 2028 में लॉस एंजिल्स में होगा. 22 साल के फ्रांस के तैराक लियोन माशॉन मशाल को लेकर स्टेज पर आए. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक (Thomas Bach) ने पेरिस ओलंपिक की मशाल को भी बुझा दिया. इसके साथ ही थॉमस बाक ने पेरिस ओलंपिक और क्लोजिंग सेरेमनी खत्म होने की घोषणा भी कर दी.
🇫🇷🤝🇺🇸
— The Olympic Games (@Olympics) August 11, 2024
From Paris to LA. The Olympic flag is officially handed over! 🏳️#Paris2024 #ClosingCeremony pic.twitter.com/APPVwv17YV
पेरिस ओलंपिक में सबसे पहला मेडल मनु भाकर ने ब्रॉन्ज 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता. फिर मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके बाद स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में अपने नाम किया.
वहीं भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को चौथा पदक दिलाया. इसके बाद नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता. वहीं पहलवान अमन सहरावत ने 57 किग्रा कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडज जीतकर छठा मेडल दिलाया.
🥈नीरज चोपड़ा
🥉मनु भाकर
🥉मनु भाकर/सरबजोत सिंह
🥉स्वप्निल कुसाले
🥉अमन सहरावत
🥉हॉकी