scorecardresearch
 

'नहीं हुई कोई साजिश, मैं खुद 200 ग्राम ओवरवेट होने पर डिसक्वालिफाई हो चुकी हूं...', विनेश फोगाट पर बोलीं बहन बबीता

बबीता फोगाट ने कहा कि विनेश ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की है. सिर्फ मैं और मेरा परिवार ही नहीं बल्कि पूरे देश को इससे दुख हुआ है. हम विनेश को हिम्मत देंगे कि हम सभी उनके साथ खड़े हैं. हम उससे बात कर उसे वापस मैदान में लेकर आएंगे और 2028 ओलंपिक खिलवाने का हौंसला देंगे. 

Advertisement
X
बबिता फोगाट और विनेश फोगाट
बबिता फोगाट और विनेश फोगाट

पेरिस ओलंपिक में ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालिफाई हो चुकी भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लेने के ऐलान के बाद सभी को चौंका दिया. इस फैसले के बाद ताऊ महावीर फोगाट ने विनेश से फैसला वापस लेने की बात कही थी और अब उनकी बहन बबीता फोगाट ने भी कहा कि हमें इस फैसले से दुख हुआ है.

Advertisement

बबीता फोगाट ने कहा कि विनेश ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की है. सिर्फ मैं और मेरा परिवार ही नहीं बल्कि पूरे देश को इससे दुख हुआ है. हम विनेश को हिम्मत देंगे कि हम सभी उनके साथ खड़े हैं. हम उससे बात कर उसे वापस मैदान में लेकर आएंगे और 2028 ओलंपिक खिलवाने का हौंसला देंगे. 

विनेश के साथ साजिश के आरोपों पर क्या बोंली बबीता?

बबीता ने कहा कि विनेश के साथ कोई साजिश नहीं हुई है. 2012 में 200 ग्राम वजन अधिक होने की वजह से मैं खुद डिसक्वालिफाई हुई थी और एशियन चैंपियनशिप नहीं खेल पाई थी. पहले भी कई खिलाड़ी ओवरवेट होने की वजह से प्रतियोगिता से बाहर हुए हैं. इसमें किसी तरह की कोई साजिश नहीं है. 

विनेश को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने के भूपेंद्र हुड्डा के बयान पर बबीता फोगाट ने कहा कि मैं हुड्डा जी से कहना चाहूंगी कि आपने अपने दस साल के कार्यकाल में कितने खिलाड़ियों को राज्यसभा भेजा? मैं भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा दोनों से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि आप इस परिवार को तोड़ना बंद कीजिए. परिवार को लेकर राजनीति मत कीजिए. राजनीति करनी है तो मैदान में जाकर कीजिए, इस परिवार को तोड़कर राजनीति मत कीजिए. 

Advertisement

विनेश पर क्या बोले योगेश्वर दत्त?

ओलंपिक मेडेलिस्ट पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने से देश को नुकसान हुआ है. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे विनेश को सबसे ज्यादा दुख हुआ है और उनसे बेहतर इस दर्द को कोई नहीं समझ सकता. 

योगेश्वर ने कहा कि विनेश को संन्यास नहीं लेना चाहिए. उन्हें देश के लिए खेलना चाहिए. वह खेल सकती हैं. उन्हें अपने फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए. 

वजन बढ़ने पर हुआ था विवाद?

100 ग्राम वजन की वजह से विनेश फोगाट को बुधवार को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. दरअसल बुधवार को विनेश का वजन उनकी तय कैटेगरी 50 किलोग्राम से सिर्फ100 ग्राम ज्यादा पाया गया था. 

विनेश फोगाट का जब मंगलवार सुबह वजन मापा गया तो उनका वेट 49.90 किलोग्राम था, जो 50 किलोग्राम कैटेगरी के लिए उपयुक्त था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेमीफाइनल के मैच खेलने के बाद उन्हें एनर्जी के लिए खाना खिलाया गया, जिससे उनका वजन बढ़कर 52.700 किलोग्राम तक बढ़ गया था. 

इसके बाद उनकी मेडिकल टीम ने रातभर विनेश का वजन घटाने की कोशिश की थी. उन्हें रातभर एक्सरसाइज कराई गई. उन्होंने रातभर स्किपिंग और साइकलिंग की. सॉना बाथ भी लिया. नाखून तक कटा लिए. विनेश का वजन कम तो हुआ, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उनका वजह 50.100 किलोग्राम पर अटककर रह गया. 

Advertisement

गगन नारंग, दिनशॉ पारदीवाला, उनके पति, फिजियो, मेडिकल स्टाफ, आईओए अधिकारी, भारत में मौजूद लोग ओजीक्यू (ओलंप‍िक गोल्ड क्वसेट) ने विनेश का वजन कम करने के लिए रातभर काम किया. जानकारी के मुताबिक, डॉ पारदीवाला ने तो यहां तक ​​कह दिया कि हम उनकी जान को खतरे में नहीं डाल सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement