scorecardresearch
 

'बाल ही 300 ग्राम के होते हैं, कटवा दिया होता...', विनेश फोगाट के डिस्वालिफाई होने पर बोले ससुर राजपाल राठी

विनेश फोगाट ने महिलाओं के फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम वर्ग में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को सेमीफाइनल मुकाबले में 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उनका मुकाबला यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट से होना था. 

Advertisement
X
विनेश फोगाट ओवरवेट होने के कारण महिलाओं के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग इवेंट से अयोग्य घोषित. (PTI Photo)
विनेश फोगाट ओवरवेट होने के कारण महिलाओं के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग इवेंट से अयोग्य घोषित. (PTI Photo)

​पेरिस ओलंपिक से आज सुबह भारत के लिए एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण खबर आई. रेसलर विनेश फोगाट 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले वजन ज्यादा होने के कारण अयोग्य घोषित कर दी गईं. फाइनल बाउट से पहले विनेश का वजन 50​ किलो से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया. भारत ने ओलंपिक अधिकारियों से वजन कम करने के लिए उन्हें थोड़ा और समय देने का अनुरोध किया, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया और भारतीय रेसलर को डिस्क्वालिफाई घोषित कर दिया गया.

Advertisement

इस मामले पर विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने आजतक से बातचीत में कहा, 'साजिश की बात से इनकार नहीं कर सकता. सिर्फ 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण उसे डिस्क्वालिफाई किया गया है. बालों में ही 300 ग्राम का वजन होता है. अगर इतना ही था तो बाल कटवा देते.' बता दें कि विनेश फोगाट का विवाइ रेसलर सोमवीर राठी से हुआ है. विनेश ने प्री-क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर 1 और टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता जापान की युई सुसाकी को हराकर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. 

उन्होंने यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. महिलाओं के फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम वर्ग में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को सेमीफाइनल मुकाबले में 5-0 से हराकर विनेश ने फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उनका मुकाबला यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट से होना था. प्रधानमंत्री मोदी ने आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से बात की और विनेश के मामले में भारत के पास मौजूद विकल्पों के बारे में जानकारी मांगी. उन्होंने पीटी उषा से आग्रह किया कि अगर इससे विनेश को मदद मिलती है तो उनकी अयोग्यता के संबंध में कड़ा विरोध दर्ज कराएं.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर एक में लिखा, ' विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज का झटका दुख देता है. काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं. साथ ही, मैं जानता हूं कि आप दृढ़ता का प्रतीक हैं. चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. मजबूत होकर वापस लौटो! हम सब आपके साथ हैं.' इस मामले में खेल मंत्री मनसुख मांडविया आज संसद में बयान देंगे.

विनेश मामले में भारतीय ओलंपिक संघ का बयान

भारतीय ओलंपिक संघ ने एक बयान में कहा, 'पेरिस ओलंपिक से इंडियन कंटिंजेंट बहुत खेद के साथ यह साझा करता है कि महिला कुश्ती के 50 किग्रा भार वर्ग से विनेश फोगट को अयोग्यता घोषित कर दिया गया है. रात भर हमारी कुश्ती टीम के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, आज सुबह विनेश का वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक पाया गया. इस समय इंडियन कंटिंजेंट द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारत का ओलंपिक दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है. हमें इस ओलंपिक में अपने अगले इवेंट्स पर ध्यान केंद्रित करना होगा.'

Live TV

Advertisement
Advertisement