scorecardresearch
 

India Hockey Team Grand Welcome: भारतीय हॉकी टीम की वतन वापसी, ख‍िलाड़‍ियों ने क‍िया डांस, 'सरपंच साहब' हरनमप्रीत स‍िंंह का मेडल लुक जीत लेगा द‍िल

India Hockey Team news: पेरिस ओलंप‍िक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हॉकी टीम भारत वापस आ गई है. दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर टीम का जबदस्त स्वागत हुआ. इस दौरान भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरनमप्रीत सिंह ने अपना मेडल लुक मीड‍िया के सामने द‍िखाया, ज‍िसने फैन्स का द‍िल जीत ल‍िया.

Advertisement
X

Indian Hockey team Welcome at Delhi Airport, Paris olympics 2024 Bronze medal winner: पेरिस ओलंप‍िक 2024 में जर्मनी को ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हॉकी टीम भारत वापस आ गई है. आज (10 अगस्त) दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर टीम का जबदस्त और जोरदार स्वागत हुआ . टीम के स्वागत के ल‍िए एयरपोर्ट के ल‍िए फैन्स भी पहुंचे थे वहीं ढोल बजाकर टीम का इस्तकबाल क‍िया गया.

Advertisement

इस दौरान भारतीय हॉकी टीम के ख‍िलाड़‍ियों ने एयरपोर्ट के लॉन्ज से बाहर न‍िकलने के बाद भांगड़े की थाप पर डांस भी क‍िया. टीम के कप्तान और 'सरपंच साहब' के नाम से मशहूर हो चुके कप्तान हरमनप्रीत स‍िंंह ने इस दौरान पेर‍िस ओलंप‍िक का ब्रॉन्ज मेडल भी मीड‍िया को द‍िखाया. 
 

गुरजंत बोले- ग्रेट ब्रिटेन के ख‍िलाफ जीता ही था. 
एयरपोर्ट पहुंचने के बाद भारतीय हॉकी टीम के ख‍िलाड़ी ध्यानचंद स्टेडियम के ल‍िए रवाना हुए. ग्रेट ब्रिटेन संग हुए मैच के बारे में हॉकी टीम के ख‍िलाड़ी गुरजंत सिंह ने बात की. उन्होंने कहा- ग्रेट ब्रिटेन के ख‍िलाफ मैच में हम पूरी तरह मेंटली तैयार थे, क्योंकि वो मैच हमें हर हालत में जीतना ही था. ब्रॉन्ज जीतने की खुशी है, लेकिन अगर मेडल का रंग बदलते तो और अच्छा लगा. 
 

Advertisement

ध्यान रहे ग्रेट ब्रिटेन के ख‍िलाफ मैच में भारतीय ड‍िफेंडर अम‍ित रोहिदास को 17वें मिनट रेड कार्ड दिखा दिया गया था. इस वजह से वह पूरे मैच से बाहर हो गए थे, 4 अगस्त को हुए उस मैच को भारतीय टीम ने 10 ख‍िलाड़‍ियों के साथ खेला था. 


एयर इंड‍िया की फ्लाइट में भी हुआ स्वागत 
ज‍िस एयर इंड‍िया की फ्लाइट से भारतीय हॉकी टीम दिल्ली आई, उसमें भी भारतीय हॉकी ख‍िलाड़‍ियों का स्वागत किया गया. इस दौरान बाकायदा फ्लाइट के क्रू सदस्यों ने टीम की ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उपलब्ध‍ि के बारे में बताया. इस दौरान ख‍िलाड़ी भी इस स्वागत सत्कार से काफी खुश द‍िखे.  

ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को धोया था 

भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा था. टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराया. हॉकी में भारत का यह चौथा ब्रॉन्ज मेडल था. इसके अलावा भारत ने ओलंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा 8 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीते हैं. टोक्यो ओलंपिक में भी भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में 52 साल बाद एक इतिहास रचा था. 

Advertisement

दरअसल, भारतीय हॉकी टीम 52 साल बाद ओलंपिक में लगातार 2 मेडल जीते हैं. इससे पहले 1960 से 1972 तक भारत ने हॉकी में लगातार 4 मेडल जीते थे. फिर 1976 ओलंपिक में देश को कोई मेडल नहीं मिला. इसके बाद 1980 में गोल्ड जीता था.

1972 के बाद भारत ने हॉकी में लगातार 2 मेडल जीते

1980 के बाद से भारतीय टीम ओलंपिक में मेडल के लिए तरसती रही. फिर मेडल का सूखा 40 साल बाद खत्म हुआ और भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में आकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. अब हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतकर 52 साल बाद इतिहास रचा है. 1972 के बाद भारत ने हॉकी में लगातार 2 मेडल जीते हैं. 1968 और 1972 में भी भारत ने लगातार 2 ब्रॉन्ज ही जीते थे.

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक (8 अगस्त) 4 मेडल जीते हैं. यह चारों ब्रॉन्ज हैं. पिछले तीनों ब्रॉन्ज मेडल शूटिंग में मिले हैं. सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया.

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम

Advertisement

गोलकीपर: पी आर श्रीजेश.

डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास (सेमीफाइनल से बाहर), हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय.

मिडफील्डर: राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद.

फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मंदीप सिंह, गुरजंत सिंह.

वैकल्पिक खिलाड़ी : नीलकांत शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक

Live TV

Advertisement
Advertisement