पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी है. 6 अगस्त (मंगलवार) को खेले गए सेमीफाइनल में भारत को जर्मनी के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. जर्मनी के लिए गोंजालो पेइलाट (18वें मिनट), क्रिस्टोफर रूहर (27वें मिनट) और मार्को मिल्टकाऊ (54वें मिनट) ने गोल किए. वहीं भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह (7वें मिनट) और सुखजीत सिंह (36वें मिनट) ने गोल दागे. अब भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच में 8 अगस्त को शाम 5.30 बजे से स्पेन का सामना करेगी. दूसरी तरफ जर्मनी की टीम 8 अगस्त को ही होने वाले फाइनल में नीदरलैंड्स से भिड़ेगी.
आखिरी बार मास्को में भारतीय टीम ने जीता था गोल्ड
नीदरलैंड्स ने पहले सेमीफाइनल मैच में स्पेन को 4-0 से रौंद दिया था. बता दें कि भारतीय टीम ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी. दूसरी ओर जर्मनी ने क्वार्टर फाइनल मैच में अर्जेंटीना को 3-2 से शिकस्त दी थी. जर्मनी के खिलाफ हार के साथ ही भारतीय टीम का 44 साल बाद ओलंपिक में गोल्ड जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. भारतीय टीम आखिरी बार 1980 के मॉस्को ओलंपिक में गोल्ड जीतने में कामयाब रही थी. हालांकि भारत के पास अब लगातार दूसरी बार कांस्य पदक जीतने का जरूर चांस है. लेकिन इसके लिए उसे स्पेन को हराना होगा.
Sports indeed seem cruel at times like these!🥹
We thank you for your efforts team! 🏑🫡#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #Olympics #Hockey #Paris2024 #IndianHockeyTeam pic.twitter.com/CJpBAjy8qI— JioCinema (@JioCinema) August 6, 2024
वर्ल्ड चैम्पियन जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की और पहले क्वार्टर में दबदबा बनाया. खेल के 7वें मिनट में ही कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल करके भारत को लीड दिला दी. दूसरे क्वार्टर में जरूर जर्मनी ने वापसी की और दो गोल दागे. पहले गोंजालो पेइलाट ने पेनल्टी कॉर्नर पर मौका नहीं गंवाया. फिर क्रिस्टोफर रूहर ने जर्मनप्रीत सिंह की गलती के चलते मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर शानदार गोल दाग दिया. तीसरे क्वार्टर में भारत ने कमबैक किया, जब सुखजीत पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने में कामयाब रहे. तीन क्वार्टर के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी. चौथा क्वार्टर काफी रोमांचक रहा. दोनों टीमों को कई मौके मिले. हालांकि भारत तो गोल नहीं कर पाया, लेकिन जर्मनी के मार्को मिल्टकाऊ ने 54वें मिनट में निर्णायक गोल दाग दिया.
भारत को इस खिलाड़ी की कमी खली
सेमीफाइनल में भारतीय टीम को डिफेंडर अमित रोहिदास की कमी साफ खली. रोहिदास भारत के नंबर एक फर्स्ट रशर भी हैं, ऐसे में डिफेंस कमजोर नजर आया. रोहिदास को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ मैच के दौरान रेडकार्ड दिखाया गया था और उन्हें सेमीफाइनल मैच के लिए भी बैन कर दिया गया था. जर्मनी के खिलाफ रोहिदास की गैर मौजूदगी भारत को पेनल्टी कॉर्नर में भी खली क्योंकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह के बाद वह भारत के ड्रैग फ्लिक विशेषज्ञ हैं.
भारतीय टीम को पेरिस ओलंपिक में पूल-बी में रखा गया था. भारतीय टीम ने अपने पहले पूल मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से मात दी थी. फिर उसने अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला. इसके बाद भारतीय टीम ने तीसरे मैच में आयरलैंड को 2-0 से रौंदा था. हालांकि उसे टोक्यो ओलंपिक की चैम्पियन बेल्जियम के खिलाफ जरूर 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी. फिर अगले मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया. पूल-बी में भारत के अलावा न्यूजीलैंड, अर्जेंटीना, आयरलैंड, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया की टीमे भी थीं. वहीं पूल-ए में नीदरलैंड्स, जर्मनी, ब्रिटेन, स्पेन, साउथ अफ्रीका और मेजबान देश फ्रांस शामिल रहे. दोनों ही ग्रुपों से चार-चार टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं थीं.
राहुल गांधी ने की हॉकी टीम की तारीफ
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "भारतीय हॉकी टीम के हर खिलाड़ी पर गर्व है, आपने शानदार खेल दिखाया. अपना सिर ऊंचा रखें, आगामी कांस्य मैच के लिए शुभकामनाएं.
पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय हॉकी टीम
गोलकीपर: पी आर श्रीजेश.
डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास (सेमीफाइनल से बाहर), हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय.
मिडफील्डर: राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद.
फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मंदीप सिंह, गुरजंत सिंह.
वैकल्पिक खिलाड़ी : नीलकांत शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक.