scorecardresearch
 

Neeraj Chopra left for Germany: नीरज चोपड़ा देरी से लौटेंगे अपने घर... पेरिस से सीधे जर्मनी हुए रवाना, जानिए मामला

Neeraj Chopra left for Germany: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को एकमात्र सिल्वर मेडल दिलाने वाले स्टार जैवलिन थ्रोअर (भाला फेंक) नीरज चोपड़ा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. वो अब देरी से अपने घर लौटेंगे. नीरज चोपड़ा पेरिस से सीधे जर्मनी रवाना हो गए हैं. वो मेडिकल एडवाइस के बाद जर्मनी गए हैं.

Advertisement
X
भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा.
भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा.

Neeraj Chopra left for Germany: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को एकमात्र सिल्वर मेडल दिलाने वाले स्टार जैवलिन थ्रोअर (भाला फेंक) नीरज चोपड़ा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. वो अब देरी से अपने घर लौटेंगे. नीरज चोपड़ा पेरिस से सीधे जर्मनी रवाना हो गए हैं. वो मेडिकल एडवाइस के बाद जर्मनी गए हैं.

Advertisement

बता दें कि नीरज को हार्निया की शिकायत है. ऐसे में मेडिकल चेकअप के कारण उन्हें जर्मनी जाने के लिए कहा है. यदि जरूरत पड़ी तो वहीं पर उनकी सर्जरी भी होगी. इसके बाद कहीं जाकर नीरज की घर वापसी होगी.

एक महीने तक जर्मनी में रहेंगे नीरज चोपड़ा

दरअसल, पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चले हैं. क्लोजिंग सेरेमनी के बाद खबरें आई थीं कि नीरज चोपड़ा समेत बाकी सभी एथलीट्स 13 अगस्त को भारत लौट आएंगे. मगर इससे पहले नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने आजतक को बताया कि नीरज भारत नहीं आ रहे हैं.

चाचा ने बताया कि नीरज अपने इलाज और सर्जरी के लिए पेरिस से ही सीधे जर्मनी चले गए हैं. वहां यदि जरूरत हुई तो उनकी सर्जरी होगी. चाचा भीम चोपड़ा ने यह भी क्लियर कर दिया है कि नीरज चोपड़ा जर्मनी में करीब एक महीने तक रहेंगे.

Advertisement

मेडल जीतने के बाद नीरज ने दिया था हिंट

रिपोर्ट्स की मानें तो यदि जरूरत पड़ी तो टॉप-3 डॉक्टर नीरज की सर्जरी कर सकते हैं. हालांकि आखिरी फैसला नीरज को ही लेना है. ग्रोइन की समस्या के चलते नीरज हालिया समय में काफी कम टूर्नामेंट खेले हैं. नीरज ने भी पेरिस ओलंपिक में जैवलिन फाइनल मैच के बाद सर्जरी को लेकर हिंट दिया था.

उन्होंने कहा था, 'मैं अपनी टीम से बात करूंगा और उसके अनुसार निर्णय लूंगा. मैं अपने शरीर की मौजूदा स्थिति के बावजूद खुद को आगे बढ़ा रहा हूं. मेरे अंदर अभी भी बहुत कुछ है और मुझे इसके लिए खुद को फिट रखना है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement