scorecardresearch
 

पेरिस ओलंपिक में छाए मनु भाकर-सरबजोत, खास बातचीत में ऐसे बयां की मेडल जीतने की खुशी

सरबजोत सिंह और मनु भाकर की जोड़ी ने देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. इसी के साथ भारत की झोली में अब तक दो मेडल आए हैं. दोनों ही मेडल शूटिंग में ही जीते हैं. सरबजोत का यह पहला ओलंप‍िक मेडल रहा. वहीं मनु भाकर ने एक ही ओलंप‍िक में दो मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय ख‍िलाड़ी बन गई हैं. इस बीच आजतक ने इन दोनों स्टार खिलाड़ियों से खास बातचीत की.

Advertisement
X
मनु भाकर और सरबजोत से खास बातचीत
मनु भाकर और सरबजोत से खास बातचीत

पेरिस ओलंप‍िक में मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह और मनु भाकर की जोड़ी ने देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. इसी के साथ भारत की झोली में अब तक दो मेडल आए हैं. दोनों ही मेडल शूटिंग में ही जीते हैं. सरबजोत का यह पहला ओलंप‍िक मेडल रहा. वहीं मनु भाकर ने एक ही ओलंप‍िक में दो मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय ख‍िलाड़ी बन गई हैं. इस बीच आजतक ने इन दोनों स्टार खिलाड़ियों से खास बातचीत की.

Advertisement

हरियाणा के अंबाला के रहने वाले 22 वर्षीय सरबजोत ने सिर्फ 13 साल की उम्र में ही शूटिंग शुरू कर दी थी. उनके लिए यह पहला ओलंपिक है. आजतक से खास बातचीत करते हुए सरजोत ने कहा कि मैं जो सोचकर यहां आया था, वो अभी हासिल नहीं हुआ है. शायद में उस चीज को अगली बार 2028 (अगले ओलंपिक) में करूं. मेरा गोल्ड का सपना है, अभी वो पूरा नहीं हुआ है. मनु के साथ मेरी 2019 (ISSF वर्ल्ड कप) में पहली बार टीम बनी थी, तब भी हमारा गोल्ड आया था. यहां ओलंपिक में हम दोनों की बढ़िया साझेदारी रही. हमने मैच से पहले एक दूसरे को बस यही बोला था कि हमें अपना बेस्ट देना है. मैं थोड़ा कम बोलता हूं. शूटिंग में जो साथ के दोस्त हैं, वो भी यही बात बोलते हैं कि मैं कम बोलता हूं. 

Advertisement

मेरे लिए लीजेंड शब्द बहुत बड़ा है: मनु भाकर

वहीं मनु भाकर की बात करें तो इससे पहले उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था. ब्रिटिश मूल के भारतीय खिलाड़ी नॉर्मन प्रिचार्ड ने 1900 ओलंपिक में 200 मीटर फर्राटा और 200 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीते थे लेकिन वह उपलब्धि आजादी से पहले की थी. आजतक से बातचीत करते हुए मनु ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है दो मेडल जीतकर. मेरे लिए लीजेंड शब्द बहुत बड़ा है. मैं अभी ज्यादा से ज्यादा ओलंपिक खेलना चाहती हूं. बाकी देखते हैं भविष्य में मेरे लिए क्या कुछ लिखा है. 

टोक्यो ओलंपिक में निराशा हाथ लगने पर मनु ने कहा कि हार के बाद जीत बहुत अच्छी लगती है. मेरा मानना है कि जो जीत सिखाती है, उससे कहीं ज्यादा हार सिखाती है. इसलिए मुझे जीत की वैल्यू पता है कि कितने प्रयास लगे हैं यहां तक पहुंचने के लिए. आज जो मेरे गले में मेडल हैं, उनकी वैल्यू मैं जानती हूं. 

पीएम मोदी ने दी मनु और सरबजोत को बधाई

पीएम मोदी ने मनु भाकर और सरबजोत को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर ल‍िखा- हमारे निशानेबाज हमें लगातार गौरवान्वित कर रहे हैं. ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने के लिए मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई. दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है. भारत अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न है. मनु के लिए, यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता है.

Advertisement

शूटिंग में भारत के पदकवीर (ओलंपिक)

1. राज्यवर्धन सिंह राठौड़

रजत पदक: एथेंस (2004)

2. अभिनव बिंद्रा

स्वर्ण पदक, बीजिंग ओलंपिक (2008)

3. गगन नारंग

कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012)

4. विजय कुमार

रजत पदक: लंदन ओलंपिक (2012)

5. मनु भाकर

कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024)

6. मनु भाकर- सरबजोत स‍िंह 

कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024)

Live TV

Advertisement
Advertisement