scorecardresearch
 

Manu Bhaker: ओलंपिक के बाद मनु भाकर ने लिया 3 महीने का ब्रेक... इस बड़े टूर्नामेंट से रहेंगी बाहर!

पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में मनु भाकर और पीआर श्रीजेश भारतीय दल के ध्वजवाहक थे. अब मनु भाकर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

Advertisement
X
Manu Bhaker shines in India’s strong charge at Paris. Courtesy: PTI
Manu Bhaker shines in India’s strong charge at Paris. Courtesy: PTI

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था. मनु ऐसी पहली भारतीय बन गई थीं, जिन्होंने एक ओलंपिक में दो पदक जीते. मनु ने सबसे पहले वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता था. फिर दूसरा ब्रॉन्ज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे.

Advertisement

...तो इस टूर्नामेंट से बाहर रहेंगी मनु

अब मनु भाकर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मनु भाकर अक्टूबर में होने वाले निशानेबाजी विश्व कप से बाहर रह सकती हैं क्योंकि उन्होंने तीन महीने का ब्रेक लेने का फैसला किया है. उनके कोच जसपाल राणा ने यह जानकारी दी. जसपाल ने पीटीआई से कहा, 'मुझे नहीं पता कि वह अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलेंगी या नहीं क्योंकि वह तीन महीने का ब्रेक ले रही हैं.'

उन्होंने कहा, 'वह लंबे समय से कड़ी मेहनत कर रही है तो यह नॉर्मल ब्रेक है.' निशानेबाजी विश्व कप दिल्ली में 13 से 18 अक्टूबर के बीच होगा. जसपाल ने कहा कि ब्रेक के बाद वे 2026 एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों पर काम करेंगे. पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में मनु भाकर और पीआर श्रीजेश भारतीय दल के ध्वजवाहक थे.

Advertisement

manu bhaker

मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में पदक की हैट्रिक लगाने से चूक गई थीं. मनु 25 मीटर पिस्टल में चौथे पायदान पर रही थीं. तब शूटऑफ में मनु को हंगरी की वेरोनिका मेजर ने हरा दिया था. मनु भाकर पांच-पांच निशाने के 10 सीरीज के फाइनल में शुरुआती आठ सीरीज के बाद 28 अंक के साथ हंगरी की वेरोनिका मेजर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर थीं. इसके बाद शूट ऑफ में मनु पांच में से तीन निशाने ही लगा सकीं, जबकि मेजर ने चार सटीक निशाने के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया.

पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा की. वह 21 सदस्यीय भारतीय शूटिंग टीम से कई व्यक्तिगत स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाली एकमात्र एथलीट रहीं. मनु ने 2023 एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहने के बाद भारत के लिए पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल किया था.

मनु भाकर के नाम ये भी रिकॉर्ड

मनु भाकर ISSF वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय हैं. वह गोल्ड कोस्ट 2018 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कॉमनवेल्थ गेम्स की चैम्पियन भी हैं, जहां उन्होंने CWG रिकॉर्ड के साथ शीर्ष पदक जीता था. मनु भाकर ब्यूनस आयर्स 2018 में यूथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज और देश की पहली महिला एथलीट भी हैं. उन्होंने पिछले साल एशियाई खेलों में महिलाओं की 25 मीटर टीम पिस्टल का खिताब जीता था.

Advertisement

हरियाणा के झज्जर में जन्मीं मनु भाकर ने स्कूल के दिनों में टेनिस, स्केटिंग और मुक्केबाजी मुकाबलों में हिस्सा लिया. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाली 'थान टा' नामक एक मार्शल आर्ट में भी भाग लिया. मुक्केबाजी के दौरान मनु के आंख पर चोट लग गई जिसके बाद उनका बॉक्सिंग में सफर खत्म गया. लेकिन मनु के अंदर खेलों को लेकर एक अलग जुनून था, जिसके चलते वह एक बेहतरीन निशानेबाज बनने में कामयाब रहीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement