scorecardresearch
 

Neeraj Chopra Paris Olympics 2024: आज गोल्ड लाना है! नीरज चोपड़ा के सामने पाकिस्तान के अरशद नदीम समेत इन 5 ख‍िलाड़‍ियों का चैलेंज

Neeraj Chopra Paris Olympics 2024 Gold Medal Match: नीरज चोपड़ा जैवल‍िन थ्रो के फाइनल (गोल्ड मेडल मैच) में खेलने उतरे हैं. नीरज चोपड़ा के सामने सबसे बड़ा चैलेंज यह है कि ज‍िन 12 ख‍िलाड़‍ियों ने इस इवेंट में क्वाल‍िफाई किया है, उनमें से 5 कभी ना कभी 90 मीटर या 90 मीटर प्लस दूरी पर जैवल‍िन फेंक चुके हैं. ऐसे में नीरज के ल‍िए गोल्ड मेडल जीतना चैलेंज होगा क्योंक‍ि नीरज कभी भी 90 मीटर का बैरियर पार नहीं कर सके हैं.

Advertisement
X
Neeraj Chopra Paris Olympics 2024 Gold medal Match (PTI)
Neeraj Chopra Paris Olympics 2024 Gold medal Match (PTI)

Neeraj Chopra Paris Olympics 2024: क्या नीरज चोपड़ा पेर‍िस ओलंप‍िक में 90 मीटर का आंकड़ा पार कर पाएंगे... क्या टोक्यो ओलंप‍िक जैसा कारनामा नीरज पेर‍िस में भी रचेंगे? नीरज पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के गोल्ड मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद हैं. उन्होंने 6 अगस्त को पेरिस में क्वाल‍िफाइंग मुकाबले में 89.34 मीटर दूर जैवल‍िन फेंका. खास बात यह रही कि यह पेरिस 2024 के क्वालिफाइंग मुकाबले में नीरज ने जो थ्रो फेंका, वह ओवरऑल कंपटीशन में बेस्ट रहा. वहीं नीरज का इस सीजन का भी सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा. ऐसे में यह भारत के लिए अच्छी बात बात है.

Advertisement

दूसरी ओर नीरज के लिए पेर‍िस ओलंप‍िक में 90 मीटर प्लस जैवल‍िन फेंकने वाले एथलीट्स खतरे की घंटी हैं. दरअसल, ज‍िन 12 जैवलिन थ्रोअर ने पेरिस ओलंप‍िक में क्वाल‍िफाई किया है, उनमें से 5 ख‍िलाड़‍ियों ने कभी ना कभी 90 मीटर या 90 मीटर प्लस का थ्रो फेंक चुके हैं.

इनमें पाकिस्तान के अरशद नदीम भी शामिल हैं. अरशद नदीम ने पेर‍िस ओलंप‍िक के क्वाल‍िफाइंग मुकाबले में 86.59 का जैवल‍िन थ्रो किया, जो अरशद का सीजन बेस्ट है. ऐसे में नीरज को यद‍ि गोल्ड मेडल जीतना है तो उन्हें हर हालत में 90 मीटर के तो पार जैवल‍िन फेंकना ही होगा. 

वैसे नीरज चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर का है, जो 30 जून 2022 को स्वीडन में स्टॉकहोम डायमंड लीग में दर्ज किया था. यह जैवलिन थ्रो भारत में पुरुषों के राष्ट्रीय रिकॉर्ड और नीरज चोपड़ा के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ के रूप में भी दर्ज है. 

Advertisement

Neeraj chopra

कौन हैं वो 12 में से 5 ख‍िलाड़ी जो फेंक चुके हैं 90 मीटर पार जैवल‍िन 

पेर‍िस ओलंप‍िक में ज‍िन 12 ख‍िलाड़‍ियों ने जैवल‍िन थ्रो में क्वाल‍िफाई किया है, उनमें 5 ऐसे हैं जो कभी ना कभी 90 मीटर दूर भाला फेंक चुके हैं. 

1: वर्ल्ड नंबर 2 नीरज चोपड़ा और गोल्ड मेडल के बीच अगर कोई ख‍िलाड़ी है तो वह हैं 33 साल के जैकब वाडलेच. क्योंकि वह वर्ल्ड नंबर 1 हैं. इस सीजन में उनका बेस्ट जैवल‍िन थ्रो 88.65 का रहा. वहीं उनका पर्सनल बेस्ट रिकॉर्ड 90.88 है. वाडलेच का यह चौथा ओलंप‍िक है.  

2: वर्ल्ड नंबर 6 ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स का पर्सनल बेस्ट थ्रो 93.07 मीटर है. 26 साल के एंडरसन पीटर्स का सीजन बेस्ट थ्रो 88.63 है. उनका यह दूसरा ओलंप‍िक है. टोक्यो ओलंप‍िक में उन्होंने थ्रो 80.42 मीटर दूरी पर फेंका था. 

3: दुन‍िया के नंबर 9 ख‍िलाड़ी केशोर्न वाल्कोट भी उन ख‍िलाड़‍ियों में शुमार हैं, जो 90+ (90.16 मीटर) दूर जैवल‍िन फेंक चुके हैं. 33 साल के वाल्कोट त्र‍िन‍िदाद और टौबेगो से ताल्लुक रखते हैं. 

4: पाकिस्तान के अरशद नदीम भी उन खि‍लाड़‍ियों में शामिल हैं, जो 90 मीटर दूर जैवल‍िन थ्रो फेंक चुके हैं. हालांकि 27 साल के अरशद के इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं. 

Advertisement

5: केन्या के जूल‍ियस येगो का बेस्ट जैवल‍िन थ्रो 92.72 मीटर दूर रहा है. 35 साल के येगो का चह चौथा ओलंप‍िक है. 

Paris Olympics

पेरिस ओलंप‍िक के क्वाल‍िफाइंग में किसका थ्रो बेस्ट 
पेर‍िस ओलंप‍िक के क्वाल‍िफाइंग में नीरज चोपड़ा के पीछे ग्रेनाडा के एंडरसन पीटरसन रहे. पीटरसन ने 88.63 मीटर दूर जैवल‍िन थ्रो किया, जो उनका सीजन बेस्ट रहा. इसके अलावा जर्मनी के जूल‍ियन वेबर ने 87.76 मीटर दूर जैवल‍िन फेंका था. इसके अलावा केन्या के जूल‍ियस येगो ने 85.97 दूर अपना जैवल‍िन फेंका. वहीं, नीरज के एक और कड़े प्रति‍द्वंद्वी और वर्ल्ड नंबर 1 चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच ने क्वाल‍िफ‍िकेशन में 85.63 दूर भाला फेंका था. 

इसके इतर क्वाल‍िफाइंग में फ‍िनलैंड के टोनी केरानेन ने अपना पर्सनल बेस्ट थ्रो 85.27 मीदर दूर फेंका था. वहीं, एक और ख‍िलाड़ी जिस पर आज नजर रहेगी, उनमें ब्राजील के दा सिल्वा लुइज मौरिसियो भी हैं. दा स‍िल्वा ने क्वाल‍िफाइंग में 85.91 मीटर जैवल‍िन फेंकर एर‍िया रिकॉर्ड (नेशनल रिकॉर्ड, ब्राजील के स्तर) बनाया था. 

साल 2024 के बेस्ट जेवल‍िन थ्रो वाला ख‍िलाड़ी चूका
साल 2024 के बेस्ट जेवल‍िन थ्रो की बात करें तो यह र‍िकॉर्ड जर्मनी के मैक्स डेहन‍िंग के नाम था. जिन्होंने इस सीजन यानी साल 2024 का बेस्ट थ्रो 90.2 मीटर फेंका था. लेकिन पेर‍िस ओलंप‍िक में क्वाल‍िफाइंग में वह 79.24 मीटर ही फेंक सके. जबकि क्वाल‍िफाई के लि‍ए ग्रुप ए और ग्रुप बी से टॉप 12 या 84 मीटर दूर भाला फेंकने की शर्त थी. 

Advertisement

जेवल‍िन थ्रो में 98.48 मीटर का है वर्ल्ड रिकॉर्ड 
जेवल‍िन थ्रो का वर्ल्ड रिकॉर्ड  चेक गणराज्य के खिलाड़ी के नाम दर्ज है. तीन बार के वर्ल्ड चैम्पियन और ओलंपिक चैम्पियन, चेक गणराज्य के दिग्गज एथलीट जान जेलेजनी (Jan ZELEZNY ) ने जर्मनी में एक एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दौरान 1996 में 98.48 मीटर का थ्रो करके पुरुषों के भाला फेंक का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था. जो आज तक कायम है. 

जेवल‍िन थ्रो में  90.57 मीटर का है ओलंप‍िक रिकॉर्ड 
वहीं, जेवल‍िन थ्रो में ओलंप‍िक रिकॉर्ड की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड एंड्रियास थोरकिल्डसेन (Andreas THORKILDSEN) के नाम है. एंड्रियास ने यह रिकॉर्ड 23 अगस्त 2008 को बीज‍िंग ओलंप‍िक में 90.57 मीटर दूर भाला फेंककर भाला बनाया था.     

7 अगस्त को नीरज ने टोक्यो में जीता था गोल्ड मेडल 
भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में 7 अगस्त का दिन हमेशा याद रखा जाएगा, इस दिन 2021 में स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया. टोक्यो 2020 ओलंप‍िक में नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए 87.58 मीटर का थ्रो किया था, जो उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ से 2.36 मीटर कम है.  

एक नजर नीरज चोपड़ा के तमाम मेडल पर
टोक्यो ओलंपिक 2021- गोल्ड मेडल 
एशियन गेम्स 2018- गोल्ड मेडल 
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018- गोल्ड मेडल 
एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017- गोल्ड मेडल 
वर्ल्ड U-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2016- गोल्ड मेडल 
साउथ एशियन गेम्स 2016- गोल्ड मेडल 
एशियन जूनियर चैंपियनशिप 2016- सिल्वर मेडल

Live TV

Advertisement
Advertisement