निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक में भारत को दूसरा पदक दिलाया. भारतीय जोड़ी ने दक्षिण कोरिया की वोन्हो ली और जिन ये ओह को 16-10 से हराया. इससे पहले मनु ने महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर मेडल टैली में भारत का खाता खोला था. इस प्रकार मनु भाकर दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली निशानेबाज बन गईं, और एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली इतिहास की पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं.
मनु और सरबजोत की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने उन्हें बधाई दी है. नीता अंबानी ने एक बयान में कहा, 'हमारे एथलीटों ने ओलंपिक में मिक्स्ड टीम स्पर्धा में भारत के पहले पदक के साथ फिर से इतिहास रचा है. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में कांस्य पदक जीतने के लिए मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई. एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनने के लिए मनु को खासतौर पर मेरी बधाई. पूरा देश अब उनकी हैट-ट्रिक के लिए उत्सुक है! हम अपने सभी एथलीटों को उनके आगामी इवेंट्स के लिए शुभकामनाएं देते हैं. गो, इंडिया, गो.'
𝐀 𝐃𝐀𝐘 𝐓𝐎 𝐑𝐄𝐌𝐄𝐌𝐁𝐄𝐑! ✨😍
— Reliance Foundation (@ril_foundation) July 30, 2024
Mrs Nita Ambani, IOC Member, and Founder & Chairperson Reliance Foundation shares her thoughts after Manu Bhaker & Sarabjot Singh's historic achievement 👇
“Our athletes create history again with India’s first ever medal in a mixed-team… pic.twitter.com/DzV3tMBJuN
सरबजोत सिंह ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारत के छठे निशानेबाज हैं. उनकी जोड़ीदार मनु भाकर इससे पहले ओलंपिक पदक जीतने वाली पांचवीं भारतीय निशानेबाज बनी थीं. कुछ दिन पहले 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर पिछले 20 वर्षों में व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बनी थीं. पिछली बार जब कोई भारतीय महिला निशानेबाज फाइनल में पहुंची थी, तो वह सुमा शिरूर थीं, जिन्होंने 2004 में ग्रीस की राजधानी में आयोजित एथेंस ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन पदक नहीं जीत सकी थीं.
यह भी पढ़ें: 'आपको 2 क्रेडिट मिल रहे हैं...', पीएम मोदी ने मनु भाकर से फोन पर की बात
मनु भाकर किसी भी ओलंपिक में विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला भी बनीं मनु और सरबजोत से पहले ओलंपिक खेलों में भारत के लिए पदक जीतने वाले निशानेबाजों में कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (रिटायर्ड), अभिनव बिंद्रा, गगन नारंग और विनय कुमार शामिल हैं. राठौड़ ने 2004 एथेंस ओलंपिक के मेंस डबल ट्रैप इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था. बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक के मेंस 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल, गगन नारंग ने 2012 लंदन ओलंपिक के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में ब्रॉन्ज और विजय कुमार ने 2012 लंदन ओलंपिक के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था.