scorecardresearch
 

पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर के दूसरे मेडल पर नीता अंबानी ने दी बधाई, बोलीं- अब हैट्रिक का है इंतजार

सरबजोत सिंह ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारत के छठे निशानेबाज हैं. उनकी जोड़ीदार मनु भाकर इससे पहले ओलंपिक पदक जीतने वाली पांचवीं भारतीय निशानेबाज बनी थीं. कुछ दिन पहले 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर पिछले 20 वर्षों में व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बनी थीं.

Advertisement
X
नीता अंबानी ने मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक में डबल मेडल जीतने पर बधाई दी. (ANI Photo)
नीता अंबानी ने मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक में डबल मेडल जीतने पर बधाई दी. (ANI Photo)

निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक में भारत को दूसरा पदक दिलाया. भारतीय जोड़ी ने दक्षिण कोरिया की वोन्हो ली और जिन ये ओह को 16-10 से हराया. इससे पहले मनु ने महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर मेडल टैली में भारत का खाता खोला था. इस प्रकार मनु भाकर दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली निशानेबाज बन गईं, और एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली इतिहास की पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं.

Advertisement

मनु और सरबजोत की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने उन्हें बधाई दी है. नीता अंबानी ने एक बयान में कहा, 'हमारे एथलीटों ने ओलंपिक में मिक्स्ड टीम स्पर्धा में भारत के पहले पदक के साथ फिर से इतिहास रचा है. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में कांस्य पदक जीतने के लिए मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई. एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनने के लिए मनु को खासतौर पर मेरी बधाई. पूरा देश अब उनकी हैट-ट्रिक के लिए उत्सुक है! हम अपने सभी एथलीटों को उनके आगामी इवेंट्स के लिए शुभकामनाएं देते हैं. गो, इंडिया, गो.'

सरबजोत सिंह ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारत के छठे निशानेबाज हैं. उनकी जोड़ीदार मनु भाकर इससे पहले ओलंपिक पदक जीतने वाली पांचवीं भारतीय निशानेबाज बनी थीं. कुछ दिन पहले 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर पिछले 20 वर्षों में व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बनी थीं. पिछली बार जब कोई भारतीय महिला निशानेबाज फाइनल में पहुंची थी, तो वह सुमा शिरूर थीं, जिन्होंने 2004 में ग्रीस की राजधानी में आयोजित एथेंस ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन पदक नहीं जीत सकी थीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'आपको 2 क्रेडिट मिल रहे हैं...', पीएम मोदी ने मनु भाकर से फोन पर की बात

मनु भाकर किसी भी ओलंपिक में विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला भी बनीं मनु और सरबजोत से पहले ओलंपिक खेलों में भारत के लिए पदक जीतने वाले निशानेबाजों में कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (रिटायर्ड), अभिनव बिंद्रा, गगन नारंग और विनय कुमार शामिल हैं. राठौड़ ने 2004 एथेंस ओलंपिक के मेंस डबल ट्रैप इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था. बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक के मेंस 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल, गगन नारंग ने 2012 लंदन ओलंपिक के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में ब्रॉन्ज और विजय कुमार ने 2012 लंदन ओलंपिक के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था.

Live TV

Advertisement
Advertisement