पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) इवेंट में पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया. नदीम ने 6 में से 2 प्रयासों में 90 मीटर से दूर भाला फेंका. साथ ही दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर दूर थ्रो किया, जो कि ओलंपिक में नया रिकॉर्ड है. वहीं, भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने 89.45 मीटर दूर भाला फेंका.
कैसा रहा अरशद नदीम का प्रदर्शन?
जैवलिन थ्रो में नदीम ने पहले राउंड में फाउल कर दिया था, लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने ओलंपिक में नया रिकॉर्ड अपने नाम किया, दूसरे प्रसाय में उन्होंने 92.97 मीटर दूर भाला फेंका. तीसरे राउंड में उन्होंने 88.72 मीटर दूर भाला फेंका. चौथे प्रयास में उन्होंने 79.50 मीटर, पांचवें राउंड में 84.87 मीटर और आखिरी व छठे राउंड में उन्होंने 91.97 मीटर दूर भाला फेंका.
कैसी रही नीरज की परफॉर्मेंस?
भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा की बात करें तो उन्होंने 6 में से 5 फाउल किए. पहले प्रयास में नीरज का फाउल हो गया था, उनका पैर लाइन को टच कर गया. इसके बाद नीरज ने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर दूर भाला फेंका. इसके बाद नीरज ने तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे प्रयास में फाउल किया.
जैवलिन थ्रो में 90.57 मीटर का था ओलंपिक रिकॉर्ड
जेवलिन थ्रो में ओलंपिक रिकॉर्ड की बात की जाए तो अब तक ये रिकॉर्ड एंड्रियास थोरकिल्डसेन (Andreas THORKILDSEN) के नाम था. एंड्रियास ने ये रिकॉर्ड 23 अगस्त 2008 को बीजिंग ओलंपिक में 90.57 मीटर दूर भाला फेंककर भाला बनाया था, लेकिन अब ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम के नाम हो गया है.
जैवलिन थ्रो में 98.48 मीटर का है वर्ल्ड रिकॉर्ड
जेवलिन थ्रो का वर्ल्ड रिकॉर्ड चेक गणराज्य के खिलाड़ी के नाम दर्ज है. तीन बार के वर्ल्ड चैम्पियन और ओलंपिक चैम्पियन चेक गणराज्य के दिग्गज एथलीट जान जेलेजनी ने जर्मनी में एक एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दौरान साल 1996 में 98.48 मीटर का थ्रो करके पुरुषों के भाला फेंक का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था. जो आज तक कायम है.
7 अगस्त को नीरज ने टोक्यो में जीता था गोल्ड मेडल
भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में 7 अगस्त का दिन हमेशा याद रखा जाएगा, क्योंकि साल 2021 में इस दिन स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया था. टोक्यो-2020 ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए 87.58 मीटर का थ्रो किया था, जो उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ से 2.36 मीटर कम है.