scorecardresearch
 
Advertisement

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony: पेरिस गेम्स खत्म... क्लोजिंग सेरेमनी में मनु-श्रीजेश ने थामा तिरंगा, टॉम क्रूज ले गए ओलंपिक फ्लैग

aajtak.in | 12 अगस्त 2024, 12:58 PM IST

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony: पेरिस ओलंप‍िक 2024 शानदार क्लोज‍िंग सेेरेमनी के साथ खत्म हो गए हैं. इस सेेरेमनी के लिए भारत की ओर से पीआर श्रीजेश और मनु भाकर को 'परेड ऑफ नेशंस' के ल‍िए भारतीय ध्वजवाहक चुना गया. यहां देखें सेरेमनी से जुड़े सभी अपडेट्स...

PR Sreejesh Flag PR Sreejesh Flag

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony: पेरिस ओलंप‍िक 2024 शानदार क्लोज‍िंग सेरेमनी के साथ खत्म हो गए हैं. लगभग 2 सप्ताह तक चले ओलंप‍िक खेलों का समापन हो गया है. बता दें कि पेरिस ओलंपिक की ओपन‍िंग सेरेमनी सीन नदी पर हुई थी.

जबकि क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन 80,000 दर्शकों से खचाखच भरे स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में हुई. सेरेमनी में एथलीटों की उपलब्धियों और मेजबान शहर पेरिस की सफलता का जश्न मनाया. यहां देखें सेरेमनी से जुड़े सभी अपडेट्स...

3:41 AM (6 महीने पहले)

ओपनिंग सेरेमनी खत्म

Posted by :- Shribabu Gupta

पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से शुरू हुए थे, जो 11 अगस्त की देर रात क्लोजिंग सेरेमनी के साथ खत्म हो गए हैं. अब हमें और फैन्स को लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 का इंतजार है. फिलहाल, हमारे साथ जुड़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद.

3:31 AM (6 महीने पहले)

पेरिस ओलंपिक खत्म होने की घोषणा हुई

Posted by :- Shribabu Gupta

22 साल के फ्रांस के तैराक लियोन माशॉन मशाल को लेकर स्टेज पर आए. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक (Thomas Bach) ने पेरिस ओलंपिक की मशाल को भी बुझा दिया. इसके साथ ही थॉमस बाक ने पेरिस ओलंपिक और क्लोजिंग सेरेमनी खत्म होने की घोषणा भी कर दी.

 

3:29 AM (6 महीने पहले)

रेड हॉट चिली पेपर्स और बिली एलीश ने बांधा समां

Posted by :- Shribabu Gupta

अब हॉलीवुड में अगले ओलंपिक की मेजबानी मिलने का जश्न मनाया जा रहा है. लोकप्रिय रॉक बैंड रेड हॉट चिली पेपर्स ने अपने हिट गाने 'कैन्ट स्टॉप' से समा बांध दिया. इसके बाद सिंगर बिली एलीश (Billie Eilish) ने शानदार परफॉर्मेंस दी. रैपर स्नूप डॉग और डॉक्टर ड्रे ने अपने रैप से सभी की दिल जीत लिया.

 

3:14 AM (6 महीने पहले)

टॉम क्रूज अपने अंदाज में ओलंपिक फ्लैग को लेकर गए

Posted by :- Shribabu Gupta

ओलंपिक फ्लैग हैंडओवर के बाद अमेरिकी नेशनल एंथम गाया गया. इसके बाद हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की स्टेडियम में एंट्री हुई. वो अपनी बाइक पर ओलंपिक फ्लैग लेकर गए. उन्होंने अपनी बाइक को चार्टर्ड फ्लाइट में रखा. फिर हवा में डाइव लगाते हुए पैराशूट लैंडिंग के जरिए जमीन पर आए. यहां से उन्होंने साइकिल के जरिए ओलंपिक फ्लैग को अपनी जगह लॉस एंजिल्स के लिए भेजा.

 

Advertisement
3:09 AM (6 महीने पहले)

ओलंपिक फ्लैग हैंडओवर सेरेमनी

Posted by :- Shribabu Gupta

पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी अब ओलंपिक फ्लैग हैंडओवर सेरेमनी में तब्दील हो गई है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक (Thomas Bach) ने लॉस एंजिल्स के मेयर को ओलंपिक ध्वज सौंप दिया.

 

2:55 AM (6 महीने पहले)

IOC अध्यक्ष थॉमस बाक ने की एथलीट्स की तारीफ

Posted by :- Shribabu Gupta

टोनी एस्टांगुएट के बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक (Thomas Bach) ने स्पीच दी. उन्होंने सभी एथलीट्स की तारीफ की और कहा कि उन्होंने ओलंपिक की गरिमा रखी. साथ ही सभी एथलीट्स ने शांति-सद्भाव को शानदार अंदाज में प्रमोट किया, इसके लिए धन्यवाद.

2:48 AM (6 महीने पहले)

पेरिस 2024 कमेटी के अध्यक्ष टोनी ने दी स्पीच

Posted by :- Shribabu Gupta

पेरिस ओलंपिक 2024 कमेटी के अध्यक्ष टोनी एस्टांगुएट (Tony Estanguet) ने स्पीच देते हुए फ्रांस सरकार, वॉलेंटियर्स, सिक्योरिटी, पुलिस, पेरिस मेयर, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और बाकी सभी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मुझे आज गर्व हो रहा है. हमारा साथ देने के लिए सभी का धन्यवाद. सभी ने मिलकर काम किया, जिस कारण यह इतने बड़े ओलंपिक गेम्स सफलतापूर्वक कराए जा सके.

 

2:40 AM (6 महीने पहले)

ओलंपिक मशाल की यात्रा दिखाई

Posted by :- Shribabu Gupta

नाइट शो, डांस और म्यूजिक शो के बाद ओलंपिक मशाल की यात्रा दिखाई गई. आखिर में पेरिस के स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में ओलंपिक रिंग्स को उठाई गईं.

2:28 AM (6 महीने पहले)

फ्रांस के सिंगर कैविंस्की की शानदार परफॉर्मेंस

Posted by :- Shribabu Gupta

फ्रांस के स्टार सिंगर कैविंस्की (Kavinsky) ने शानदार परफॉर्मेंस दी. उन्होंने अपना फेमस गाना कैविंस्की (Kavinsky) भी गाया. उनका साथ फ्रांस के बैंड फोनिक्स ने भी दिया.

 

Advertisement
2:21 AM (6 महीने पहले)

फ्रांस के बैंड फोनिक्स ने दिया परफॉर्मेंस

Posted by :- Shribabu Gupta

फ्रांस के बैंड फोनिक्स ने संगीत समारोह के दौरान अपने परफॉर्मेंस से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनके ही परफॉर्मेंस से इस संगीत समारोह की शुरुआत हुई.

2:13 AM (6 महीने पहले)

ओलंपिक की 5 रिंग्स को बनाया गया

Posted by :- Shribabu Gupta

नाइट शो और डांस शो के दौरान ही कलाकारों ने ओलंपिक के 5 रिंग्स को बनाया. इसके साथ ही गोल्डन वोयाजर आकाश में मँडरा रहे प्रतीक के पास पहुँचता है. इसके फोटोज खुद पेरिस गेम्स 2024 ने शेयर किए.

2:06 AM (6 महीने पहले)

तिरंगा लिए दिखे भारतीय एथलीट्स और दल

Posted by :- Shribabu Gupta

1:58 AM (6 महीने पहले)

भारतीय तिरंगा थामे दिखे मनु भाकर और श्रीजेश

Posted by :- Shribabu Gupta

Image

1:54 AM (6 महीने पहले)

मिस्ट्री मैन की वापसी... दिखाया ओलंपिक इतिहास

Posted by :- Shribabu Gupta

ओपनिंग सेरेमनी में दिखाया गया मिस्ट्री मैन अब क्लोजिंग सेरेमनी में वापस आया. इसके साथ ही लाइट शो के जरिए स्टेडियम में मौजूद लोगों को ओलंपिक का इतिहास भी दिखाया गया.

 

Advertisement
1:50 AM (6 महीने पहले)

स्टेडियम में लाइट शो

Posted by :- Shribabu Gupta

अब दर्शकों, एथलीट्स, स्टेडियम मैनेजमेंट और स्टाफ समेत बाकी लोगों से खचाखच भरे स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में लाइट शो शुरू हो गया है. इस दौरान सुनहरी पौशाक में कुछ लोगों को दिखाया गया.

 

1:46 AM (6 महीने पहले)

सभी वॉलेंटियर्स को धन्यवाद दिया गया

Posted by :- Shribabu Gupta

स्टेडियम में सभी दर्शकों और एथलीट्स समेत मैनेजमेंट ने खड़े होकर पेरिस ओलंपिक के लिए काम करने वाले सभी वॉलेंटियर्स के ग्रुप्स को धन्यवाद दिया. वॉलेंटियर्स के साथ-साथ IOC एथलीट्स कमीशन के नए सदस्यों को भी धन्यवाद दिया.

1:43 AM (6 महीने पहले)

महिला मैराथन का पदक समारोह हुआ आयोजित

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

स्टेड डी फ्रांस में महिला मैराथन का पदक समारोह भी आयोजित किया गया. यह पेरिस 2024 के लास्ट डे के कार्यक्रमों में से एक था. केन्या की हेलेन ओबिरी ने कांस्य पदक जीता, इथियोपिया की टाइगस्ट अससेफा ने रजत पदक जीता और नीदरलैंड की सिफान हसन को गोल्ड मेडल हासिल हुआ. 

1:39 AM (6 महीने पहले)

22 साल के लियोन माशॉन मशाल को ले जाते हुए

Posted by :- Shribabu Gupta

1:38 AM (6 महीने पहले)

आखिरी इवेंट के विजेताओं को मिले मेडल

Posted by :- Shribabu Gupta

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने पेरिस ओलंपिक के आखिरी इवेंट के विजेताओं को मेडल दिए. यह आखिरी इवेंट महिला मैराथन थी.

 

Advertisement
12:56 AM (6 महीने पहले)

सभी टीमें अपने झंडे के साथ स्टेडियम में पहुंचीं

Posted by :- Shribabu Gupta

पेरिस ओलंप‍िक 2024 की क्लोज‍िंग सेरेमनी में सभी टीमें अपने झंडे के साथ स्टेडियम में पहुंचीं. उन्होंने अपना-अपना स्थान लिया.

 

12:44 AM (6 महीने पहले)

फ्रांस के राष्ट्रपति और IOC के अध्यक्ष गले मिले

Posted by :- Shribabu Gupta

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक स्टेडियम में मौजूद हैं. दोनों एक-दूसरे से गले मिले. इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रगान के साथ क्लोजिंग सेरेमनी का आगाज हुआ.

12:39 AM (6 महीने पहले)

तैराक लियोन माशॉन मशाल को उठाकर स्टेडियम तक लाए

Posted by :- Shribabu Gupta

22 साल के फ्रांस के तैराक लियोन माशॉन मशाल को उठाकर स्टेडियम तक लाए हैं. माशॉन पेरिस ओलंपिक 2024 के सबसे सफल खिलाड़ी रहे. ओलंपिक के जाने माने तैराक माइकल फेल्प्स के पूर्व कोच बॉब बोमन से ट्रेनिंग लेने वाले लियोन माशॉन ने पेरिस गेम्स में 4 गोल्ड समेत कुल 5 मेडल अपने नाम किए.

 

12:36 AM (6 महीने पहले)

पेरिस ओलंप‍िक 2024 की क्लोज‍िंग सेरेमनी शुरू

Posted by :- Shribabu Gupta

पेरिस ओलंप‍िक 2024 की क्लोज‍िंग सेरेमनी शुरू हो गई है. लगभग 3 सप्ताह तक चले ओलंप‍िक खेलों का समापन हो गया है. अब समापन समारोह (क्लोज‍िंग सेरेमनी) चल रहा है. बता दें कि पेरिस ओलंपिक की ओपन‍िंग सेरेमनी सीन नदी पर हुई थी. जबकि क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन 80,000 दर्शकों से खचाखच भरे स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में हो रहा है. सेरेमनी में एथलीटों की उपलब्धियों और मेजबान शहर पेरिस की सफलता का जश्न मनाया जा रहा है. 

 

12:26 AM (6 महीने पहले)

पेरिस ओलंपिक का समापन, क्लोजिंग सेरेमनी शुरू होने को तैयार

Posted by :- Shribabu Gupta

 

Advertisement
11:45 PM (6 महीने पहले)

पेरिस में इन 6 भारतीय एथलीट्स ने दिलाया मेडल

Posted by :- Shribabu Gupta

पेर‍िस ओलंप‍िक में सबसे पहला मेडल मनु भाकर ने ब्रॉन्ज 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता. फ‍िर मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके बाद स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में अपने नाम किया.

वहीं भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को चौथा पदक दिलाया. इसके बाद नीरज चोपड़ा  ने जैवल‍िन थ्रो में स‍िल्वर मेडल जीता. वहीं पहलवान अमन सहरावत ने 57 क‍िग्रा कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडज जीतकर छठा मेडल दिलाया.

🥈नीरज चोपड़ा
🥉मनु भाकर
🥉मनु भाकर/सरबजोत सिंह
🥉स्वप्निल कुसाले
🥉अमन सहरावत
🥉हॉकी

11:44 PM (6 महीने पहले)

भारत ने दूसरी बार ओलंपिक में जीते 6 मेडल

Posted by :- Shribabu Gupta

भारत ने दूसरी बार ओलंपिक में जीते 6 मेडल... लेकिन नहीं टूटा टोक्यो का रिकॉर्ड

11:39 PM (6 महीने पहले)

पीएम मोदी ने की भारतीय एथलीट्स की सराहना

Posted by :- Shribabu Gupta

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स के प्रदर्शन सराहना की. साथ ही उन्होंने सभी भारतीय एथलीट्स को आगामी खेलों के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

 

11:36 PM (6 महीने पहले)

मनु और श्रीजेश होंगे भारत के ध्वजवाहक

Posted by :- Shribabu Gupta

भारत की ओर से दो बार के ओलंपिक पदक विजेता हॉकी ख‍िलाड़ी पीआर श्रीजेश और मनु भाकर को क्लोजिंग सेरेमनी में 'परेड ऑफ नेशंस' के ल‍िए भारतीय ध्वजवाहक चुना गया है. 

Advertisement
11:35 PM (6 महीने पहले)

स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में क्लोजिंग सेरेमनी

Posted by :- Shribabu Gupta

क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन 80,000 दर्शकों से खचाखच भरे स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में होगा. सेरेमनी में एथलीटों की उपलब्धियों और मेजबान शहर पेरिस की सफलता का जश्न मनाया जा रहा है.

11:34 PM (6 महीने पहले)

पेरिस ओलंप‍िक की क्लोज‍िंग सेरेमनी का काउंटडाउन शुरू

Posted by :- Shribabu Gupta

पेरिस ओलंप‍िक 2024 की क्लोज‍िंग सेरेमनी थोड़ी देर में शुरू होगी. लगभग 3 सप्ताह तक चले ओलंप‍िक खेलों का समापन हो गया है. अब समापन समारोह (क्लोज‍िंग सेरेमनी) शुरू होगा. बता दें कि पेरिस ओलंपिक की ओपन‍िंग सेरेमनी सीन नदी पर हुई थी.

Advertisement
Advertisement